शादी से पहले लड़की और सास की डिमांड...पढ़िए मजेदार जोक्स
शादी से पहले लड़की और सास की डिमांड...पढ़िए मजेदार जोक्स
जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने कायेसिलसिला...
---------------------------------------------
लड़का लड़की होटल में गए...
.
वेटर - मैम आप क्या लेंगी….?
.
लड़की - मिर्च वाला घेवर..!!
.
वेटर - क्या...?
.
लड़की - बोला न मिर्च वाला घेवर...!!
.
वेटर (हैरानी से) - क्या...?
.
लड़का - अरे भाई गांव की है,
तू टेंशन मत ले…
पिज्जा मांग रही है….!!!
Jokes - फोटो : उत्तरप्रदेश न्यूज़21
कंजूस महिला दुकानदार से -
ऐसा साबुन दो जो कम घिसे
और नहाने के बाद चेहरे पे लाली लाये
दुकानदार नौकर से -
मैडम को एक ईंट का टुकड़ा दे दो...!!!
Jokes - फोटो : उत्तरप्रदेश न्यूज़21
शादी से पहले
सास की डिमांड -
लड़की खूबसूरत हो, अमीर हो,
पढ़ी-लिखी हो, कम उम्र की हो,
घर के कामकाज में माहिर हो.
और लड़की की बस एक ही डिमांड -
सास न हो...!!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know