अवैध तमंचा के साथ कैलिया पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी जालौन
कैलिया जालौन
पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह के निर्देश पर चलाये जा रहे अपराधी नियंत्रण अभियान के तहत कैलिया थानाध्यक्ष विनय दिवाकर के नेतृत्व मे जगनपुरा चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह यादव ने अपने सहयोगी कास्टेविल ऋषि कुमार आदि के साथ अशूपुरा तिराहे पर एक अबैध तमंचा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार!
मिली जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी जगनपुरा सत्यपाल सिंह यादव ने अपने सहयोगी कास्टेविलो के साथ गश्त पर थे तभी एक व्यक्ति संद्गिध हालत मे दिखा जब पुलिस ने टोका तो वो भागने लगा ! पुलिस ने उसे दौडाकर पकड लिया जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा तथा 03 जिन्दा कारतूस वरामद हुये ! पुलिस ने गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की! पकडे गये अभियुक्त का नाम सुरेन्द्र उर्फ बाबा पुत्र शिरोमणि निवासी भडारी बताया गया !
मिली जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी जगनपुरा सत्यपाल सिंह यादव ने अपने सहयोगी कास्टेविलो के साथ गश्त पर थे तभी एक व्यक्ति संद्गिध हालत मे दिखा जब पुलिस ने टोका तो वो भागने लगा ! पुलिस ने उसे दौडाकर पकड लिया जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा तथा 03 जिन्दा कारतूस वरामद हुये ! पुलिस ने गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की! पकडे गये अभियुक्त का नाम सुरेन्द्र उर्फ बाबा पुत्र शिरोमणि निवासी भडारी बताया गया !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know