भारत ने चीन को दिया एक और तगड़ा झटका, अब कलर टीवी सेट्स के आयात पर रोक
भारत ने चीन को दिया एक और तगड़ा झटका, अब कलर टीवी सेट्स के आयात पर रोक
डीजिएफटी के नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि रंगीन टीवी पर प्रतिबंध लगाने वाली नीति में कुछ संशोंधन भी है। इसका मतलब हुआ कि अगर कोई व्यक्ति प्रतिबंधित श्रेणी में रखी गई किसी वस्तु को आयात करना चाहता है तो उसे पहले डीजीएफची से लाइसेंस लेना होगा। अधिसूचना में कहा गया है कि लाइसेंस देने की प्रक्रिया अलग से डीजीएफटी द्वारा जारी की जाएगी।
ये प्रतिबंध 14 इंच से शुरू होने वाले टीवी से लेक 41 इंच तक और उससे ज़्यादा बड़े टीवी पर लगाए गए हैं। अधिसूचना में कहा गया लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले टेलीविज़न सेट जिसकी स्क्रीन 24 इंच से कम है उस पर भी प्रतिबंध लगा है। एक और श्रेणी है जिसका ज़िक्र अन्य नाम से किया गया है इस पर भी प्रतिबंध है लेकिन इसके बारे में कोई और जानकारी नहीं दी गई है।
भारत के लिए चीन टीवी सेटों का सबसे बड़ा निर्यातक है। भारत के इस कदम से सबसे ज़्यादा नुकसान चीन को होगा। चीन के अलावा, वियतनाम, हांगकांग, मलेशिया, कोरिया, इंडोनेशिया, जर्मनी और थाईलैंड जैसे देश भारत को टीवी निर्यात करने वाले अन्य देश हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know