नोडल अधिकारी ने किया कुठौंद का निरीक्षण जांची व्यवस्थाएं
ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी जालौन
कुठौंद(जालौन) आज जैसे ही विकास खण्ड कुठौंद में नोडल अधिकारी धीरज साहू अपने सरकारी अमला के साथ विकास परिसर जा पहुचे जहाँ पर विकास कार्यालय में बना तालाब को सूखा देख नाराजगी प्रगट की जिसमे खण्ड विकास अधिकारी संदीप सिंह यादव से तालाब न भरे जाने का कारण पूछा जिसमे वीडियो ने बताया कि तालाब को बराबर भराया जाता है लेकिन तालाब दूसरे दिन सूख जाता है जिसके चलते नोडल अधिकारी,विकास कार्यालय घुसने की बजाए वो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद का निरीक्षण करने का मन बनाया ततकाल सारी गाड़िया ब्लॉक परिसर से ही वापस आगई और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद जा पहुचे जहा पर साफ सफाई की ब्यवस्था देखी और अस्पताल का निरीक्षण किया और कोरोना जाँच करने के संबंध में पूछा डॉक्टर अरुण तिवारी ने बताया कि अस्पताल परिसर छोटा होने के कारण उरई से गाड़िया आकर जांच करती है नोडल अधिकारी ने सीएमओ और सीडीओ को निर्देश दिया कि कुठौंद में अस्पताल का पैसा पड़ा है विवादित अस्पताल को आस पास जगह देकर जल्द से जल्द निर्माण कराये और सीएमओ साहब आप कोरोना की जांच के लिए एक दिन सुनिश्चित करे और कैम्प लगवाओ ताकि पब्लिक आसानी से जांच करा सके पब्लिक को जानकारी होनी चाहिए कि किस दिन जांच की जाती है इसके बाद नोडल अधिकारी ने जल संस्थान को देखने का निर्णय लिया लेकिन जलस्थान के अधिकारियो ने अपनी फजीहत बचाने के लिए जल संस्थान को नही दिखाया क्यो की वहा पर पर्यापत गंदगी होने के कारण कौन अपनी फजीहत करता इस लिए नोडल अधिकारी को मिहोना रोड पर बने टीयूएबेल दिखाया गया लेकिन ग्रामीणों ने वहाँ भी उनकी कलई खोल दी ग्रामीणों को गंदा पानी और समय पर सप्लाई न मिलने की शिकायत सामने आई नोडल अधिकारी एक्सईएन जलसंस्थान पर भड़के लेकिन स्टाफ की कमी और पैसा का बजट न होना और रिटायर कर्मचारियों से काम चलाने का रोना रोकर पल्ला झाड़ लिया ग्रामीणों ने अघोषित बिजली कटौती के बारे में बताया जिसके कारण ग्रामीणों को न तो पानी समय पर मिलता है और न ही कौर न ही कोई अन्य काम समय पर होता है इसके बाद सरकारी अमला विकास खण्ड़ कुठौंद के ग्राम बघावली जा पहुचे जहा पर ग्रामीणों ने शिकायतों की झड़ी लगा दी यह तक ग्राम प्रधान भी सही जवाब नही दे पाए ग्राम में लगी साफ साफई की टीम देख कर नोडल अधिकारी ने प्रधान से पूछा कि इसी प्रकार सफाई ब्यावस्ता आज से पहले कब हुई थी तो ग्राम प्रधान ने जवाब दिया कि अप्रैल में हुई थी जिसको सुनकर अधिकारियों से पूछा ये सब क्या है
ग्रामीणों ने शौचालय पूर्ण न होना और लाभार्थियों को पैसा न मिलपाना और नरेगा में भुकतान समय पर न होना और ग्राम में लगा नल 2 साल से रिबोर न होना और कई समस्याओं की झड़ी लगा दी नोडल अधिकारी ने पूरी टीम को गांव में रुक कर समस्या का असमाधान कर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने को कहा और वही से चले गए इतना सुन सीडीओ साहब का पारा चढ़ गया और उन्होंने एडीओ डाकोर बलबीर सिंह,तहसीलदार बलराम गुप्ता,और कई अधिकारियों को साफ निर्देश दिया कि सूची बनाओ पूरे गांव की मामला को गहनता से जांच करो और लापरवाही बरतने वालो को मैं कतई नही छोड़ू गा उनको दण्ड मिलेगा।इस मौके पर सीडीओ प्रशांत कुमार श्रीवास्तव,डीडीओ,एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला, सीओ सुबोध गौतम,तहसीलदार बलराम गुप्ता,सीएमओ अल्पना बरतरिया,एक्सईएन जल निगम,खण्ड विकास अधिकारी संदीप सिंह यादव,के साथ साथ जनपद के एक दर्जन अधिकारी मौजूद रहे
ग्रामीणों ने शौचालय पूर्ण न होना और लाभार्थियों को पैसा न मिलपाना और नरेगा में भुकतान समय पर न होना और ग्राम में लगा नल 2 साल से रिबोर न होना और कई समस्याओं की झड़ी लगा दी नोडल अधिकारी ने पूरी टीम को गांव में रुक कर समस्या का असमाधान कर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने को कहा और वही से चले गए इतना सुन सीडीओ साहब का पारा चढ़ गया और उन्होंने एडीओ डाकोर बलबीर सिंह,तहसीलदार बलराम गुप्ता,और कई अधिकारियों को साफ निर्देश दिया कि सूची बनाओ पूरे गांव की मामला को गहनता से जांच करो और लापरवाही बरतने वालो को मैं कतई नही छोड़ू गा उनको दण्ड मिलेगा।इस मौके पर सीडीओ प्रशांत कुमार श्रीवास्तव,डीडीओ,एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला, सीओ सुबोध गौतम,तहसीलदार बलराम गुप्ता,सीएमओ अल्पना बरतरिया,एक्सईएन जल निगम,खण्ड विकास अधिकारी संदीप सिंह यादव,के साथ साथ जनपद के एक दर्जन अधिकारी मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know