तालाब से मिट्टी खोदने गई महिला की दबकर हुई मौत
ब्यूरोचीफ:- सौरभ त्यागी जालौन
जालौन:-गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम बिजदुवा में महिला घर के लिए पास के तालाब में मिट्टी खोदने गयी हुई थी तभी अचानक मिट्टी का टीला धसक गया जिससे महिला की मिट्टी टीला के नीचे दबने से मौके पर मौत हो गयी।राहगीरो ने तत्काल मिट्टी के नीचे दबी महिला को निकाल कर एबुलेंस को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे एंबुलेंस चालक अवनीश व पवन राठौर ने बगैर देर किए हुए स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। 40 बर्षीय महिला गुड्डी देवी पत्नी सुरेश निवासी विजदुआ घर के काम से पास के बने तालाब में मिट्टी खोदने गई थी । मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली तो गांव में सन्नाटा पसर गया।वही परिजनों का भी रो रो बुरा हाल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know