चोरी की बाइक से दो चोर धरे गए 30 अगस्त को केएमसी अस्पताल के बाहर से उठाई थी बाइक
चोरी की बाइक से दो चोर धरे गए
30 अगस्त को केएमसी अस्पताल के बाहर से उठाई थी बाइक
दिबियापुर ।थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया उन्होंने यह बाइक गत 30 जुलाई को एनटीपीसी के सामने स्थित केएमसी हॉस्पिटल के बाहर से उठाई थी। पुलिस ने दोनों युवकों को बैसुंधरा ककोर मार्ग पर साईं मंदिर के सामने दौड़ाकर पकड़ लिया। इस संबंध में दिबियापुर थाने के उपनिरीक्षक मोहम्मद शाकिर अली ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह हमराही फोर्स के साथ बैसुंधरा मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रहा थे।कि इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देख कर ककोर मुख्यालय की ओर भागने लगे शक होने पर उनका पीछा किया गया और उन्हें साईं मंदिर के सामने पकड़ लिया गया। पकड़े जाने पर दोनों युवकों ने अपना नाम ऋषभ यादव पुत्र राजबहादुर यादव दूसरे ने छोटू उर्फ राधे पुत्र दशरथ यादव निवासी गण लहोखर थाना दिबियापुर बताया। दोनों के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिलयूपी 78 एफके 09 91 टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक बरामद हुई ।उन्होंने बताया कि बीत बीते रोज एनटीपीसी के सामने स्थित केएमसी हॉस्पिटल के बाहर से उक्त बाइक चोरी हुई थी जिसको लेकर के दिबियापुर थाने में इम्तियाज अली पुत्र मेराब अली निवासी फहीमाबाद चमनगंज कानपुर ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया था पुलिस ने दोनों पकड़े गए आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वालों में मोहम्मद शाकिर के अलावा उप निरीक्षक मुकेश कुमार कांस्टेबल प्रदीप कुमार रोहित कुमार भगत सिंह प्रदीप विश्वकर्मा अनिल कुमार शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know