मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत!
उत्तर प्रदेश न्यूज21 ब्यूरो रिपोर्ट
फफूंद स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिग्नल के पास हुआ हादसा
औरैया। सोमवार रात करीब 7:45 बजे जिले के दिबियापुर में फफूंद रेलवे स्टेशन के निकट पश्चिमी आउटर सिग्नल के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब महिला अपनी बेटी के साथ घर जा रही थी। घटना की खबर परिजनों को लगी तो घर में कोहराम मच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
दिबियापुर के मोहल्ला बुद्ध भीम नगर अंबेडकर पार्क के पास मायके में ही रहने वाली राधा देवी 36 पत्नी राम श्रवण अपनी 16 वर्षीय बेटी के साथ बाजार से घर लौट रही थी। रेलवे लाइन पार करते समय राधा देवी मालगाड़ी की चपेट में आ गई जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। मां को ट्रेन की चपेट में आते देख साथ चल रही बेटी के होश उड़ गए।
हादसे की खबर पर परिजन व मोहल्ले के लोग घटनास्थल पर आ गए। जीआरपी व सिविल पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। पंचनामा भरने के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की कार्यवाही चल रही थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know