अन्य बीमारियों के इलाज हेतु भी की जाए समुचित चिकित्सा व्यवस्था - नोडल अधिकारी* *टीम बनाकर कोरोना संक्रमण पर लगाई जाए लगाम - नोडल अधिकारी!
उत्तर प्रदेश न्यूज21ब्यूरो रिपोर्ट
अन्य बीमारियों के इलाज हेतु भी की जाए समुचित चिकित्सा व्यवस्था - नोडल अधिकारी*
*टीम बनाकर कोरोना संक्रमण पर लगाई जाए लगाम - नोडल अधिकारी**
औरैया । रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में वैश्विक महामारी कोविड-19 की समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सैंपलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु सभी महत्वपूर्ण अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।_ इस महत्वपूर्ण बैठक में शासन द्वारा जनपद के लिए नियुक्त किए गये नोडल अधिकारी कानपुर मंडल के अपर आयुक्त राजाराम ने स्वास्थ्य विभाग व अन्य अधिकारियों से जिले में कोविड-19 से बचाव के लिए अब तक किए गए इंतजाम और भावी रणनीति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए गाइडलाइन के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया जाए, शारीरिक दूरी का पालन और मास्क व सैनिटाइजर के प्रयोग की अनिवार्यता समझाई जाए। अपर आयुक्त ने सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि इस वैश्विक महामारी से तो हम सभी को निपटना ही है परंतु इसके साथ ही अन्य तरह की बीमारियों को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। जनपद में कोविड-19 हेतु चिन्हित किए गए अस्पतालों के अलावा अन्य अस्पतालों में दूसरे प्रकार की बीमारियों के इलाज हेतू पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ग्रामीण स्तर एवं शहरी स्तर पर स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की संयुक्त टीम बनाकर कार्य किया जाए जिससे कि कोरोना संक्रमण पर बेहतर तरीके से रोक लगाई जा सके। सभी टीमें मिलकर जनभावना से कार्य करें। इससे हमें जल्द बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।_
*कोरोना महामारी को बिल्कुल भी हल्के में ना लिया जाए, गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य किया जाये - जिलाधिकारी*
बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि अभी तक जनपद में निकल रहे अधिकतर कोरोना पॉजिटिव मरीज सामान्य उपचार के उपरांत ठीक होकर अपने घर जा रहे है यह एक अच्छा संकेत है पर हम लोगों को किसी प्रकार की कोई ढिलाई नहीं बरतनी है। इस बीमारी को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए इसलिये शासन द्वारा जो भी निर्देश जारी किये जाए उनका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। शासन के निर्देशों के क्रम में उन्होंने कहा कि दिबियापुर सीएचसी को छोड़कर अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ही सैंपलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि कोरोना संदिग्ध व्यक्ति और उसके संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेकर उन्हें शेल्टर होम में आइसोलेशन में रखा जाए जिससे कि संक्रमण अन्य लोगों में ना फैल पाये। कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाने पर कान्टेक्ट ट्रेसिंग से मरीज के संपर्क में आने वाले सभी लोगों के सैंपल लिया जाए यदि उनके रिजल्ट नेगेटिव आते हैं तो उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार ही डिस्चार्ज किया जाए। सैंपल लेने से लेकर कोरोना संदिग्धों को आइसोलेशन में रखने और उन्हें डिस्चार्ज करने के संबंध में उनको स्पष्ट जानकारी दी जाए जिससे कि उनके बीच कोई भ्रम की स्थिति ना रहें। जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाने पर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन आदि घोषित किए जाने के संबंध में भी दिशा निर्देशों के बारे में समझाया। साथ ही उन्होंने उन्होंने बिधूना व अजीतमल के एसडीएम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सैंपलिंग के उपरांत लोगों को शेल्टर होम में रखे जाने हेतु दो दो भवन निर्मित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिए कि शेल्टर होम में रुके लोगों को समय से डाइट के अनुसार भोजन दिया जाए उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण होने के उपरांत उन्हें उनके घर भेज दिया जाए।
*महिलाओं की सुरक्षा हेतु किए जाए पुख्ता इंतजाम - एसपी*
पुलिस अधीक्षक सुनीति ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि आश्रय स्थल में ठहरी महिलाओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए उनकी सुरक्षा हेतु पुख्ता इंतजाम किये जाये। जो क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाए उनमें में महिलाओं के लिए शौचालय व बाथरूम आदि की अलग से व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। सुरक्षा सम्बन्धी सभी निर्देशों का पालन किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी बृज किशोर पाठक अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित डिप्टी सीएमओ शिशिल पुरी सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know