क्या रहा काऱण जो कि होमगार्ड को करनी पड़ी आत्महत्या!
उत्तर प्रदेश न्यूज21 ब्यूरो रिपोर्ट
औरैया:-/बिधूना कोतवाली के होमगार्ड की मौत से सभी दंग रह गए होमगार्ड ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली ।होमगार्ड की शादी 2011में लखनऊ से हुई थी।एक चार साल की बेटी है।
जी हां मामला है।औरैया जिले के बिधूना कोतवाली में होमगार्ड के पद पर तैनात कृष्ण कांत ड्यूटी करके अपने घर पुराना बिधूना में पहुँचा।कृष्ण कांत शराब पीकर पत्नी को प्रताड़ित करता था।रात कृष्ण कांत का विबाद पत्नी से फिर हुआ कृष्ण कांत ने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया ।पत्नी बराबर चिल्लाती रही बहार निकलने के लिए जब वह बहार नही निकला तो पत्नी ने क्षेत्राधिकारी को फोन किया और सारी घटना से अवगत कराया ।क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप ने फोर्स को होमगार्ड के घर भेजा तो कमरा अंदर से बंद था।झांक कर देखा तो होमगार्ड कृष्ण कांत पंखे से फांसी पर लटका था।इस्की सूचना फोरेंसिक टीम को दी गई फारेंसिक ने घटना स्थल पर पहुँच कर दरवाजा तुड़वाकर शव को उतरवाकर साक्ष्य इकठ्ठा किए ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोरस्मार्टम के लिए भेज दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know