ग्राम अलाइपुरा में प्रवासी मजदूरों को बांटी गई राशन किट !
ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी उत्तर प्रदेश न्यूज़21
जालौन:-/ग्राम अलाईपुरा में आये प्रवासी लोगों को तहसील परिसर में करीब 81 लोगों को राहत किट वितरण की गई आपको बता दे कि माननीय शासन द्वारा बाहर से आने वाले सभी प्रवासियों को 15 दिन के उपयोग के लिये राशन किट वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं उसी क्रम में उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला व जालौन तहसील के तहसीलदार बलराम गुप्ता की उपस्थिति में राहत वितरण की गई। वितरण के
अवसर पर ग्राम ये बो लोग है जिन्होने शासन के अनुसार होम कोरंटीन किया है उन लोगो को एसडीएम और तहसीलदार ने खाधान्न किट वितरित की एवम सरकार की सराहना की कहा कि सरकार द्वारा सभी प्रवासियों को उनके खाद्यान्न की व्यवस्था करके बहुत बड़ा सहयोग किया गया है।।
अवसर पर ग्राम ये बो लोग है जिन्होने शासन के अनुसार होम कोरंटीन किया है उन लोगो को एसडीएम और तहसीलदार ने खाधान्न किट वितरित की एवम सरकार की सराहना की कहा कि सरकार द्वारा सभी प्रवासियों को उनके खाद्यान्न की व्यवस्था करके बहुत बड़ा सहयोग किया गया है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know