छात्र - छात्राओ ने बोर्ड परीक्षा के परिणाम में लहराया परचम- अध्यापक विकास सिंह कुशवाहा
उत्तर प्रदेश न्यूज21ब्यूरो रिपोर्ट
कक्षा 10 की छात्रा रिया राजपूत ने अंग्रेजी में प्राप्त किये 90 नंबर
कक्षा 10 की छात्रा शालिनी ने प्राप्त किये 83.6% अंक वही अंग्रेजी में 82 नंबर रोल नंबर 1397674
सहार(औरैया)- माँ सरस्वती कोचिंग संस्थान सहार में पढ़ने वाले छात्रो ने कक्षा 10 व 12 की उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में बहुत ही शानदार अंको के साथ अपने माता- पिता व अध्यापक का नाम रोशन किया है कोचिंग संस्थान के संचालक व अध्यापक विकास सिंह कुशवाहा ने बताया कि कक्षा 10 के छात्रो में युवराज ने 76% वही अंग्रेजी में 88 नंबर , पुष्पेंद्र ने 67% अंग्रेजी में 76 नंबर , छात्राओं में रिया ने 76.5% वही अंग्रेजी में 90 , दामिनी ने 74% वही अंग्रेजी में 82 नंबर, शालिनी ने 83.6% वही अंग्रेजी में 82 नंबर व कक्षा 12 के छात्राओ में कीर्ति ने 67 % अंग्रेजी में 89 नंबर , वही छात्रो में योगेश कुशवाहा ने 75.8% वही अंग्रेजी में 86 नंबर , सूरज राणा ने 75.2% वही अंग्रेजी में 75 नंबर , प्रिंस दिवाकर ने 68.9% वही अंग्रेजी में 70 नंबर , अंक आदि छात्रो के द्वारा बहुत ही बेहतर प्रदर्शन किया गया जब छात्र योगेश कुशवाहा से बात की गई तो बताया कि मैं अपने जीवन मे एनडीए से देश की सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहता हु व अपने माता - पिता का नाम रोशन करना चाहता हु साथ ही साथ जब अध्यापक विकास जी से बच्चों के बारे में बात की गयी तो बताया कि ये बच्चे बहुत ही लगनशील व होनहार है इनका पढ़ाई के प्रति बहुत अधिक लगाव निरन्तर रहता है मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हु की इन छात्रो का आगामी भविष्य बहुत ही बेहतर होगा तथा ये सभी छात्र अपने जीवन काल मे सदैव सकारात्मक मार्ग की ओर बढ़ेंगे समाज मे अपने माता - पिता व अध्यापको के सम्मान को निरन्तर यू ही बनाये रखेंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know