बिना मास्क व हेलमिट लगाए घूम रहे लोगों को कटे चालान!
उत्तर प्रदेश न्यूज़21 ब्यूरो रिपोर्ट
सहायल औरैया:-/ पुलिस अधीक्षक श्री सुनीति सिंह जी के निर्देशों के अनुसार थानाक्षेत्र सहायल के अंतर्गत थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार भार्गव ने चलाया सघन चेकिंग अभियानदिन मंगलवार को थानाअध्यक्ष जी ने सहायल कस्बें में पैदल चलक र दुकानदारों,सब्जी बालों, ठेली बालों एवं चौराहे पर वेबजह बि ना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को कोविड 19 जैसी महामारी बीमारी की जानकारी देते हुए उनको कड़ी चेतावनी देते हुए ब ताया कि अगर वो घर से बिना मास्क लगाए निकलते है तो उन को उसका हर्जाना भुगतना पड़ेगा वहीं आपको बताते चले कि थानाध्यक्ष बृजेश कुमार भार्गव ने मेडिकल स्टोर से मास्क खरी दकर खुद लोंगो को दिए,दूसरी तरफ दो पहिया व चार प हिया वाहन स्वामियों बिना हेलमेट व सीटबेल्ट लगाएं लगभ ग आधा दर्जन से अधिक व बिना मास्क लगाएं करीबन दो द र्जन से अ धिक लोंगो के चालान काट कर सम्मन शुल्क बसू ला गया। वहीं मौके पर मौजूद एस०आई० उदय प्रकाश व सिपाही सचिन कु मार,घनश्याम सिंह,अमित कुमार पाल, गो विंद शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्तिथ रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know