खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -9058832838,मेल-saharkds@gmail.com

खुशखबरी! नए नुमाइश मैदान से जल्द हटेगा अतिक्रमण

शहरियों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही नया नुमाइश मैदान अतिक्रमण मुक्त हो सकता है। शुक्रवार को सुभाष चौक से लेकर खानपुर चौराहे तक हुई पैमाइश से प्रशासन संतुष्ट हो गया है। अब नए नुमाइश मैदान में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ उसका डंडा चलना तय माना जा रहा है।

शुक्रवार को एसडीएम सदर रमेश यादव के नेतृत्व में राजस्व विभाग और नगर पालिका परिषद की टीम ने शहर के यमुना रोड पर नगर पालिका परिषद की जमीन की पैमाइश की। इस दौरान पूर्व में करायी गयी भूमि की पैमाइश सही मिली। और यह पाया गया कि नगर पालिका परिषद की भूमि पर अतिक्रमण है। पंद्रह दिन पूर्व नगर पालिका परिषद की भूमि से अतिक्रमण हटाने की तैयारी थी। अतिक्रमण के लिए पुलिस फोर्स व राजस्व अधिकारी भी तैयार हो चुके थे। अचानक डीएम अभिषेक सिंह ने किसी की शिकायत पर फोन करके दो दिन के लिए अभियान रोक दिया था। साथ ही रिपोर्ट तलब की थी। इसके बाद शुक्रवार को प्रशासन ने पूरी तैयारी से पैमाइश कराया। सुभाष चौराहे से खानपुर चौराहे तक पैमाइश की गई। जिसमें नगर पालिका प्रशासन का दावा सही पाया गया। अब शहरियों को उम्मीद है कि जल्द ही प्रशासन नए नुमाइश मैदान से अतिक्रमण हटवाएगा। ताकि आजादी के बाद से नए नुमाइश मैदान के लिए चल रहा संघर्ष कामयाब हो सके। नगर पालिका परिषद की भूमि से अतिक्रमण हटवाया जाता है तो शहर में लोगों का नुमाइश के लिए मैदान मिलने का सपना साकार होगा। जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान अवैध कब्जा कर बनायी गयी इमारतें भी धराशायी होंगी। पैमाइश के दौरान एसडीएम रमेश यादव, तहसीलदार राज कुमार चौधरी, नगर पालिका परिषद के अधिकारी, राजस्व विभाग और नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If You have any doubts, Please let me know