चोरों के आतंक से जनता परेशान, पुलिस कर रही खाना पूर्ति
चोरों के डर से लोगों ने रात में बारात या रिश्तेदारियों में जाना छोड़ दिया है।
औरैया. प्रदेश में योगी सरकार ऊपर के पुलिस अधिकारियों पर कहीं हद तक लगाम लगाने में कामयाब दिखाई दे रही है। लेकिन थाना और चौकियों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों पर लगाम नहीं लगा पा
रही है। जिसका सबूत यह है कि पिछले कुछ दिनों में जिले में कई घरों में चोरियां व गाड़ी चोरी हुई हैं। लेकिन पुलिस ने कुछ खुलासे करके अपनी पीठ थपथपाई है। उसके साथ ही साथ उन्हीं चोरों के ऊपर चोरियों के केस दर्ज करा दिए है लेकिन जिले में बैंक से लेकर घर तक सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि पीडि़त लोगों की बात मान ली जाए तो असली चोरों को पुलिस नहीं पकड़ती है। जिस कारण लोगों के घरों में चोरियां व गाड़ी चोरी होती रहती हैं।शायद ही मुकदमा दर्ज किया जाता हो
रही है। जिसका सबूत यह है कि पिछले कुछ दिनों में जिले में कई घरों में चोरियां व गाड़ी चोरी हुई हैं। लेकिन पुलिस ने कुछ खुलासे करके अपनी पीठ थपथपाई है। उसके साथ ही साथ उन्हीं चोरों के ऊपर चोरियों के केस दर्ज करा दिए है लेकिन जिले में बैंक से लेकर घर तक सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि पीडि़त लोगों की बात मान ली जाए तो असली चोरों को पुलिस नहीं पकड़ती है। जिस कारण लोगों के घरों में चोरियां व गाड़ी चोरी होती रहती हैं।शायद ही मुकदमा दर्ज किया जाता हो
वर्तमान में चोरों के डर से लोगों ने रात में बारात या रिश्तेदारियों में जाना छोड़ दिया है क्योंकि पता नहीं चोर कब उनके घर को अपना निशाना बना दें। जिन जिन घरों या दुकानों या गाड़ी की लगातार चोरियां होती हैं उनके मालिक जब पुलिस के पास मुकदमा दर्ज कराने जाते हैं तो पुलिस तहरीर तो ले लेती है उसके बाद जांच करने के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात करती है।या मुकदमा भी दर्ज हो जाता है तो पुलिस पकड़ने का प्रयास नही करती है जो लोग अपने घरों से सक्षम होते हैं वह तो मुकदमा दर्ज करा लेते हैं, लेकिन जो सीधे होते हैं उनका शायद ही मुकदमा दर्ज किया जाता हो।
कई चोरी के मुक़दमे दर्ज हुए पुलिस ने अभी तक उनका खुलासा करने की जहमत नहीं उठाई है। जिसका मुख्य कारण पुलिस एक ही बताती है कि फोर्स की बहुत कमी है जिस कारण हम लोग परेशान हैं। सबसे मजेदार बात यह है कि पुलिस घटना पर समय से जरूर पहुंचती जहां पर उसको ...... दिखाई देती है।
आखिर चोर कैसे करते चोरी-पुलिस की बात मानी जाए तो चोर जिस घर या दुकान या गाड़ी चोरी की योजना बनाते हैं उस घर व दुकान को कई दिन पहले से उसके आस पास कौन कौन आता जाता है कितने समय घर कौन होता है या नहीं इन सभी बातों को ध्यान में रखकर उस घर में चोरी करते हैं जिससे वह पकड़े न जा सकें। अगर समाज में रहने वाले लोग अपनी गली से लेकर आस पास खड़े लोगों पर ध्यान देने लगे तो बहुत सी चोरियों को रोका जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know