राकस के जिला संयोजक मनोनीत हुए अंजाम -कवियों की राष्ट्रीय संस्था है राकस
उत्तर प्रदेश न्यूज21 ब्यूरो रिपोर्ट
औरैया । जनपद के ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम को कवियों की राष्ट्रीय संस्था राष्ट्रीय कवि संगम का जिला संयोजक मनोनीत किया गया है। जनपद के साहित्य प्रेमियों ने इसके लिए उन्हें बधाई दी है। राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने ऑनलाइन वार्ता के जरिए कवि अंजाम को यह जिम्मेदारी सौंपी।अंजाम ने कहा कि जनपद में साहित्य और कविता का इतिहास वैभवशाली है। संगम की टीम में शामिल होने के बाद वह जनपद के कवियों की पहचान को राष्ट्रीय पटल पर ले जाने की कोशिश करेंगे। कवि अंजाम की पुस्तक सुनामी लौट जाती है का प्रकाशित है और उन्हें कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। राष्ट्रीय चैनलों के कार्यक्रम लपेटे में नेताजी और कवि युद्ध मैं डेढ़ सैकड़ा से अधिक बार प्रस्तुतियां देकर जनपद की पहचान बन चुके अंजाम ने समसामयिक मुद्दों पर त्वरित काव्य लेखन के जरिए लोकप्रियता हासिल की। कवि अंजाम की इस उपलब्धि पर साहित्य भारती के संस्थापक मेजर आदित्य त्रिपाठी, औरैया हिंदी प्रोत्साहन निधि के संस्थापक ओम नारायण चतुर्वेदी मंजुल, भारत प्रेरणा मंच के महासचिव अविनाश अग्निहोत्री,डॉ गोविंद त्रिवेदी दिबियापुर के कवि कैलाश जोशी बिधूना के रणजीत सिंह सोलंकी साक्षी अजीतमल के कैलाश त्रिपाठी आदि साहित्यकारों ने बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know