खदेड़ा गया टिड्डी दल,काम आई सजगता!
उत्तर प्रदेश न्यूज21ब्यूरो रिपोर्ट
टिड्डी दल को खदेड़ने के लिए खेत पर जुटे ग्रामीण
8 गांवों की फसल चट कर गया टिड्डी दल इटावा के ताखा ब्लाक की ओर रवाना
औरैया। जिले में रविवार देर शाम पहुंचे टिड्डी दल ने बिधूना तहसील के आठ गांवों की फसलों को किया सफाचट, कृषि विभाग एवं प्रशासनिक सतर्कता से सुबह होते होते टिड्डी दल इटावा जनपद के ताखा ब्लाक की ओर हुआ रवाना जबकि केमिकल छिड़काव से करीब 15 प्रतिशत टिड्डी मारी जाने की भी बात कही जा रही है।
बताया गया कि रविवार शाम लगभग 8 बजे टिड्डी दल 7-8 किलोमीटर की एरिया के फैलाव में जनपद की बिधूना तहसील क्षेत्र में प्रवेश कर आठ गांवों वैवहा, गढ़वाना, एलपी, नगला कमले, नगला गुदे, नगला कले, पदमपुरा व पुनावर आदि की फसलों व पेड़ आदि पर ठहराव किया और रात में उन्हें चाट कर साफ कर दिया। टिड्डी दल के हमले से इन गांवों में किसानों की खड़ी मक्का, धान व ढेंचा आदि की फसलों व कई पेड़ों को चाटकर साफ कर दिया।
15 प्रतिशत टिड्डे मारे भी गए
उप जिलाधिकारी बिधूना मोहम्मद राशिद ने बताया कि टिड्डी दल के संभावित हमले को लेकर जनपद का प्रशासन व कृषि विभाग पहले से ही अलर्ट मोड पर होने के कारण, सजगता व सक्रियता से कृषि विभाग के उपनिदेशक विजय कुमार व उनकी टीम द्वारा लाये गये केमिकल को फायर ब्रिगेड की गाड़ियों, भारत सरकार के कृषि विभाग से तीन गाड़ियों, टैंकर में घोल कर रात्रि में पेड़ो व फसलों में उसका छिड़काव किया गया जिससे सुबह 8 बजे होते होते अधिकांश टिड्डी दल इटावा जनपद के ताखा ब्लाक की ओर रवाना हो गया जबकि केमीकल छिड़काव में करीब 15 प्रतिशत टिड्डे मारे भी गये हैं।
किसानों ने ड्रम खाली बैंड बाजा बजा कर खोला मोर्चा
क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह व पुलिस फोर्स की मौजूदगी में किसानों ने भी ड्रम, थाली, बैंड बाजा आदि बजा शोरशराबा कर टिड्डी दल को भगाने में पूरी मदद की जिससे जनपद के अन्य गांवों में उनका फैलाव नहीं होने से वहां के किसानों की फसलें बच गयीं। उन्होंने बताया कि लेखपालों को लगाकर इन आठ गांवों में किसानों की फसलों के हुए नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने प्रभावित गांवों में लिया जायजा
सोमवार सुबह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने टिड्डी दल के हमले से प्रभावित गांवों का भ्रमण किया और किसानों से रूबरू होकर बात की, साथ किसानों की हुई फसल की छति के बारे में जानकारी ली, इसी के उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को हवा का रूप बताने वाला बिंड एप डाउनलोड करने को कहा, क्योंकि टिड्डी दल हवा के रूख के साथ ही चलता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know