राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव कृषि राज्य मंत्री ने सुनकर प्रदेश एवम जनपदवासियों से सतर्कता बरतने की अपील !
उत्तर प्रदेश न्यूज21ब्यूरो रिपोर्ट
सुरक्षित रहे ,स्वस्थ्य रहे
दिबियापुर । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शाम 4 बजे देश के नाम संबोधन सुनने के बाद कानपुर में व्यस्त कार्यक्रम के बाबजूद भी उप्र सरकार के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने सुनकर प्रदेश एवम जनपदवासियों की जनता से अपील करते हुए देश के प्रधानमंत्री द्वारा कही जाने वाली बात को दोहराकर अभी भी कोरेना से बचाव करने को कहा । उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने जनता को दिए संदेश में बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ते हुए अब हम अनलॉक-2 में प्रवेश कर रहे हैं। और हम उस मौसम में भी प्रवेश कर रहे हैं जहां सर्दी-जुखाम, खांसी-बुखार ये सारे न जाने क्या क्या होता है। ऐसे में हम लोगों को काफी सतर्कता से काम लेना होगा। ऐसी स्थिति में कोरोनावायरस बढ़ने का भी खतरा है। उन्होंने कहा देश में समय पर लगाए गए लॉकडाउन और अन्य फैसलों ने भारत में लाखों लोगों के जीवन को देश व प्रदेश की सरकार ने बचाया है। ऐसी स्थिति में व्यक्तिगत और सामाजिक व्यवहार में भी लापरवाही बढ़ती चली गई पहले हम लॉक डाउन को लेकर संवेदनशील थे, 2 गज की दूरी को लेकर, साथ ही 20 सेकंड तक दिन में कई बार हाथ धोने को लेकर बहुत सतर्क थे। लेकिन उसके बाद हम असंवेदनशील हो गए हैं। पीएम ने कहा लॉकडाउन के दौरान बहुत गंभीरता से नियमों का पालन किया गया था अब सरकारों को और स्थानीय निकाय की संस्थाओं को देश के नागरिकों को फिर से उसी तरह की सतर्कता दिखाने की जरूरत है। जो भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं हम उन्हें समझाने का प्रयास करें, हमें उन्हें रोकना होगा और समझाना भी होगा ताकि वह नियमों का पालन करें और इस भयावह बीमारी से बच सके।
किसानों के खातों में जमा हुए 18 हजार करोड़ रुपए । इसलिए लॉक डाउन के समय प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लेकर आए जिसे गरीबों को मदद पहुंच सके। बीते 3 महीनों में केंद्र सरकार ने करीब 20 करोड़ गरीब परिवारों के जनधन खातों में सीधे 31 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए गए हैं। इस दौरान 9 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपए जमा हुए हैं।
80 करोड़ लोगों को मुफ्त में मिलेगा राशन
केंद्र व राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता रही है कि कोई भी गरीब भाई बहन भूखा ना सोए। 80 करोड़ लोगों को 5 किलो गेहूं या चावल मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा। हर परिवार को हर म
हीने 1 किलो चना भी मुफ्त में दिया जाएगा। पूरे भारत के लिए एक राशन कार्ड की व्यवस्था की जाएगी। एक राष्ट्र एक राशन कार्ड की व्यवस्था होगी। नवंबर तक 80 करोड लोगों को मुफ्त में राशन मिलेगा। वही कृषि राज्य मंत्री ने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वह इन सभी कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुचाये ,लापरवाही नही होनी चाहिए ।
हीने 1 किलो चना भी मुफ्त में दिया जाएगा। पूरे भारत के लिए एक राशन कार्ड की व्यवस्था की जाएगी। एक राष्ट्र एक राशन कार्ड की व्यवस्था होगी। नवंबर तक 80 करोड लोगों को मुफ्त में राशन मिलेगा। वही कृषि राज्य मंत्री ने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वह इन सभी कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुचाये ,लापरवाही नही होनी चाहिए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know