डीजल पेट्रोल में बढ़ोतरी को लेकर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन !
ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी उत्तर प्रदेश न्यूज़21
जालौन माधौगढ़:-/ में डीजल व पैट्रोल में बढोत्तरी होने जाने पर आज समाजवादी पार्टी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी माधौगढ़ सालिकराम को सौपते हुये कहा कि प्रदेश में जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है वही किसान की खेती के समय डीजल में बढोत्तरी होने व अर्थिक तंगी झेल रहा है और जनता को काफी परेशानी हो रही है!सरकार के संरक्षण में कानपुर शेल्टर होम में बालिकाओं के साथ अत्याचार,महिला सुरक्षा के नाम हवा हवाई है!जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नौजवान अपनी आवाज बुलन्द करने बाले लोगो पर फर्जी मुकदमें लिखकर जेल भेजा जा रहा है!किसानों को उनकी फसल का लागत मूल तक न मिलने से किसान कर्ज में डूबता जा रहा है आदि समस्याओं को लेकर अपनी मांगे रखी!
नेतृत्व विक्रम सिंह यादव विधानसभा प्रभारी जंग बहादुर सिंह मुन्नी लाल प्रजापत राम लक्ष्मण विश्वकर्मा राजकुमार प्रजापत अरविंद दोहरे नाथूराम कुशवाहा माता प्रसाद पाल हरिशंकर पाल तेजपाल यादव राजू सेंगर सत्येंद्र कुशवाहा उमेद यादव सुभाष प्रजापत प्रमोद विश्वकर्मा सुखबीर यादव आमिर खान रोहित मिश्रा
इस दौरान सपा के कार्यकर्ता जितेंद्र यादव , जंगबहादुर भगवानपुरा,नगर अध्यक्ष सपा के एवं रामपुरा नगर अध्यक्ष सपा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know