भाजपा सरकार में उरई नगर का ये हाल है तो ग्रामीण इलाकों का क्या होगा।
ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी उत्तर प्रदेश न्यूज21
*पालिका शासन से आया नालो की सफाई के लिए लाखों रुपये किये पार* ।।
उरई जालौन:-/ आखिर जिलाधिकारी की साफ छवि को धूमिल करा रहे ई ओ नगर पालिका उरई भृष्टाचार की भेंट चढ़ गई है और भाजपा सरकार को खुली चुनौती दे रही नगर पालिका उरई एक ओर शासन अपने स्वच्छ भारत मिशन का नारा दे रही है वही उन्ही के अधिकारी व पदाधिकारी गन्दगी का अंबार
लगाए हुए है शासन से आया लाखो रुपये का चेयरमैन व अधिकारियो में बन्दर बाट हो गया है नालो की सफाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता भर की गई है और मेम्बरों को भी ज्ञात नही की उनके मोहल्ले के नालो में कैसी सफाई हुई और कितना पैसा आया है पालिका के कर्मियों ने झटपट नालो कि सफाई करदी है और यू कहे कि सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति भर की है नाले और नालियां गन्दगी से बुजबुजा रहे आखिर पालिका ई ओ व पालिका अध्यक्ष ने एक बार लाखो की हेरा फेरी फिर से करदी है और लिखा पड़ी में हो गयी शहर के नालो और नालियों की सफाई मोहल्ला सूर्य नगर,गणेश गंज के नाले अभी भी गन्दगी से बुरी तरह बुजबुजा रहे नालो में फैली दुर्गंध से बीमार पड़ रहे है लोग।।
लगाए हुए है शासन से आया लाखो रुपये का चेयरमैन व अधिकारियो में बन्दर बाट हो गया है नालो की सफाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता भर की गई है और मेम्बरों को भी ज्ञात नही की उनके मोहल्ले के नालो में कैसी सफाई हुई और कितना पैसा आया है पालिका के कर्मियों ने झटपट नालो कि सफाई करदी है और यू कहे कि सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति भर की है नाले और नालियां गन्दगी से बुजबुजा रहे आखिर पालिका ई ओ व पालिका अध्यक्ष ने एक बार लाखो की हेरा फेरी फिर से करदी है और लिखा पड़ी में हो गयी शहर के नालो और नालियों की सफाई मोहल्ला सूर्य नगर,गणेश गंज के नाले अभी भी गन्दगी से बुरी तरह बुजबुजा रहे नालो में फैली दुर्गंध से बीमार पड़ रहे है लोग।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know