बिधूना में युवक पर तमंचे से फायर,जानिए कारण
बिधूना में युवक पर तमंचे से फायर,जानिए कारण
उत्तरप्रदेश न्यूज़21:बिधूना (औरैया)। लोहियानगर नवीन बस्ती में शुक्रवार की रात गालीगलौज का विरोध करने पर घर के बाहर बैठे युवक पर पड़ोस के ही एक युवक ने तमंचे से फायर कर दिया। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
लोहियानागर नवीन बस्ती निवासी राजेश कुमार तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि शुक्रवार रात 9:30 बजे वह घर के बाहर बैठा था। तभी पड़ोस का सौरभ यादव गालियां देने लगा। विरोध करने पर तमंचे तमंचे से फायर कर दिया। इसके बाद वहां से भाग गया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तमंचा व दो बाइक अपने कब्जे ले ली है। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि क्राइम इंस्पेक्टर निर्भय चंद व कस्बा इंचार्ज सुरजीत पाल ने मौके पर जाकर जांच की। आरोपी की तलाश की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know