माँ शारदा शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज सहार का परीक्षा परिणाम शानदार रहा!
उत्तर प्रदेश न्यूज21 ब्यूरो रिपोर्ट
बेला /सहार -- माँ शारदा शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज सहार का परीक्षा परिणाम शानदार रहा जिसमे सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए विद्यालय की टॉप 10 सूची में अतुल कुमार व चंद्रभान ने 83% अंक व दूसरे स्थान पर दीक्षा पाल 81.3% अंक लेकर तीसरे स्थान पर रिशु पाल, कु़• सपना 80% , रश्मि पाल 77.3 % , अर्पित पाल 77.83 % कु.निधि 77.3% , अतुल राजपूत 75.83% एवं प्रतीक शाक्य के 75.33% अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया | वहीं निज भाषा हिन्दी मे रश्मि पाल ने 95 अंक प्राप्त कर हिन्दी का मान बढाया | इसी छात्रा ने अंग्रेजी मे 92 अंक प्राप्त किए इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक शिवप्रसाद पाल व संरक्षक अनिल पाल प्रधानाचार्य अखिलेश पाल वा सभी शिक्षकगणों ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know