वरिष्ठ युवा समाज सेवी राहुल अग्निहोत्री धर्मपत्नी सारिका अग्निहोत्री को दसवीं वैवाहिक वर्ष गांठ धूम-धाम से मनाई!
उत्तर प्रदेश न्यूज़21
जनपद कानपुर देहात के सरवनखेड़ा ब्लाक की ग्राम सभा नहोली निवासी वरिष्ठ युवा समाजसेवी एवम गरीबों के चहेते राहुल अग्निहोत्री व पत्नी सारिका अग्निहोत्री के वैवाहिक जीवन के दस वर्ष पूर्ण होने पर आज अपने कानपुर महानगर आवास में परिवार के साथ केक काटकर और एक दूसरे का मुह मिटा कराकर शन्ति पूर्ण ढंग से मनाया,वही वरिष्ठ युवा समाजसेवी राहुल अग्निहोत्री ने अपनी धर्मपत्नी सारिका अग्निहोत्री को बुके व उपरहन भेट कर बधाई व शुभकामनाएं दी,इसी क्रम में देर रात्रि से वाट्सपप,फेसबुक,मैसेज,यूट्यूब,फोन कॉल,मैसेन्जर,इंस्टाग्राम के द्वारा प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं एवं वरिष्ठ अधिकारियों व सम्मानित पत्रकार साथियो ने बधाई व शुभकामनाएं देकर लम्बी उम्र और निरोग शरीर रखने की कामना की है,वही बधाई देने वालो का सिलसिला सुबह से लेकर देर रात्रि तक चलता रहा,इसी क्रम में वरिष्ठ युवा समाजसेवी राहुल अग्निहोत्री ने बधाई व शुभकामनाएं देने वाले सभी सम्मानित व्यक्तियो का ह्दय से आभार प्रकट किया है हम सभी ईश्वर से ऐसी कामना करते है कि आपका जीवन सुगम हो ऐसे ही आप दोनों लोग गरीबों की मदद कर उनके दिलों पर राज करने बाले गरीबो के मसीहा सुरूप एक अलग पहचान बनाने बाले बड़े भाई राहुल अगिनहोत्री को सभी लोंगो ने प्यार व सम्मान दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know