तीन और मरीजों ने जीती कोरोना से जंग!
उत्तर प्रदेश न्यूज21 ब्यूरो रिपोर्ट
जिले में स्वस्थ्य मरीजों की संख्या हुई 68
औरैया। दिबियापुर में बनाये गये लेवल वन कोविड-19 हॉस्पिटल में उपचार के दौरान शनिवार को तीन और मरीजों ने कोरोना जंग ली है, जिनके स्वस्थ्य होने पर उन्हें छुट्टी देकर घरों के लिए रवाना कर दिया गया है। अब जनपद में स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 68 हो गयी है।मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि आज जिन मरीजों को कोविड केयर सेंटर दिवियापुर से छुट्टी दी गयी है, उनमें औरैया शहर के रूहाई मोहाल निवासी 29 वर्षीय युवक, औरैया ब्लाक के गांव गढ़ा मानिकचंद्र निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति एवं सहार ब्लाक के गांव दूजा का पुर्वा पिपरौलीशिव निवासी 20 वर्षीय युवती शामिल है।
यह तीनों मरीज 17 जून को पाॅजीटिव पाये जाने के बाद कोविड एल वन हाॅस्पिटल में भर्ती हुए थे, जिन्हें नई गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित अवधि पूरी होने पर शनिवार को आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ अस्पताल से होम क्वॉरेंटाइन की सलाह के साथ छुट्टी दे दी गई। जिन्हें मिलाकर अब तक 68 मरीज कोरोना जंग जीत स्वस्थ्य हो चुके हैं।शनिवार को लिए गए 202 सैंपल
सीएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिये शनिवार को जनपद में कुल 202 सैंपल लिए गए, जिससे अब तक जनपद में कुल 4915 सैंपल लिये जा चुके हैं। इसमें से 4411 निगेटिव जबकि 409 सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। इस प्रकार जनपद के कुल 104 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। जिसमें 68 स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि 02 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कुल 34 केस ही एक्टिव हैं। जिसमें से 28 मरीज एल वन कोविड केयर सेंटर दिबियापुर में जबकि अन्य मरीज रिम्स सैफई व एसजीपीजीआई लखनऊ में भर्ती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know