पत्रकारों का उत्पीड़न रोकने के लिये दिया गया ज्ञापन!
उत्तर प्रदेश न्यूज21
ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी
जालौन उत्तर प्रदेश
उर ई जालौन प्रदेश के बिभिन्न जनपदों मे पत्रकारों का हो रहा उत्पीड़न रोका जाय वरना मजबूर होकर पत्रकारों को आन्दोलन का रास्ता अपनाना पडेगा ! उक्त आशय का एक ञापन मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुये पत्रकारों ने कोंच के थाना एट के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडेय को सौपा ! ञापन मे कहा गया पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करता है ! अपराध मे लिप्त अपराधी उसकी जघन्य हत्या कर देते है ! भ्रष्टाचार उजागर करता है तो फर्जी मुकद्दमा लगा दिया जाता है ! ये सब योगी सरकार मे हो ऐसा सोचा भी नही था !,पत्रकारों पर कोई कार्यवाही होने से पहिले उसकी जांच होनी चाहिये ! किसी अपराधी के कहने पर एक तरफा कार्यवाही उचित नही ! प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने ञापन लेते हुये पत्रकारों को आश्वासन दिया कि उनका ञापन मुख्यमंत्री महोदय को प्रेषित कर दिया जायेगा ! ञापन देने वालो मे हिन्दुस्तान न्यूज 24 चैनल के बुन्देलखण्ड ब्यूरोचीफ ओमप्रकाश उदैनिया , झाँसी मण्डल प्रभारी विनय कुमार पचौरी, जिला प्रभारी संजय अग्रवाल , भारत ए टू जेड के ब्यूरोचीफ आकाश राठौर , लाइव इंडिया की आवाज के ब्यूरोचीफ राजकुमार दोहरे दैनिक उधोग हकीकत के ब्यूरो चीफ सुनील कुशवाहा दैनिक बुन्देलखण्ड बुलेटिन के ब्यूरो चीफ रविन्द्र गौतम प्रदीप महतवनी, कृष्णा न्यूज़ सहायक संपादक मनोज कुमार शिवहरे, राहुल कुमार सुधीर राना नसीम पत्रकार सोरभ त्यागी महेंद्र गौतम अमित कुमार यादव पुष्पेंद्र कुमार महेंद्र कुमार कालपी से जीवन यादव , कोच से आशीष समेले, कैलिया से दीपक खरे, माधौगढ से कप्तान सिंह राठौर , उर ई से दयाशंकर पाल , अमित प्रजापति , एट से प्रदीप शिवहरे, पहाडगाव से दिनेश रायक्वार , आशीष सोनी कैलिया आदि प्रमुख रहे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know