बिधूना क्षेत्र से खदेङे गये टिड्डी दल ने भर्थना में डाला डेरा!
उत्तर प्रदेश न्यूज21ब्यूरो रिपोर्ट
बिधूना औरैया:-/ तहसील बिधूना में कानपुर देहात से पहुँचे टिड्डी दल को प्रशासन की सक्रियता और किसानों की जागरूकता से आज पनः खदेङा गया, भरथना क्षेत्र में ठहरने की सूचना प्राप्त हो रही है।
फसलों के लिए काल बनकर आसमान में उङ रहा टिड्डी दल तहसील के सहार ब्लाक, अछल्दा ब्लाक एवं बिधूना ब्लाक के किसानों द्वारा थाली, कटोरी, चम्मच, बैंड, ढोलक, पटाखे आदि चलाकर जागरुकता और एकता से मिलकर इस आसमानी आफत का मुकाबला प्रशासनिक सतर्कता से किया तो टिड्डी दल ऎली, इटैली, गढवाना होते हुए भरगथना के रमायन,भोली, बाहरपुरा में बैठ गयी जिसकी सूचना इटावा के प्रशासम को दे दी गयी। तहसील बिधूना में कृषि विभाग की टीम समेत उपजिलाधिकारी बिधूना राशिद अली जी क्षेत्राधिकार बिधूना मुकेश प्रताप सिंह एवं अग्निशमन दल के सदस्य तथा पुलिस विभाग की टीमें मौके पर तब तक टिकी रही जब तक उनको जिले की सीमा से खदेङ नहीं दिया गया। किसानों की जागरुकता और प्रशासनिक सतर्कता आज फिर काम आई जनपद में यह टिड्डीदल का दूसरा जबरदस्त हमला था जो फेल रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know