कोतवाली रसूलाबाद में संभ्रात लोगों को बुला दिया जनहित में सन्देश कोतवाल चन्द्र शेखर द्विवेदी!
उत्तर प्रदेश न्यूज21ब्यूरो रिपोर्ट
जनपद कानपुर देहात तहसील रसूलाबाद कानपुर देहात रसूलाबाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चंद्रशेखर दुबे के द्वारा कोतवाली पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर समाज को जागृत करते हुए कोरोनावायरस व उसके रोकथाम के लिए प्रेरित किया ।
उन्होंने बताया कि अब हमारे समाज के बीच कोरोनावायरस एक कड़ी बन चुका है। इसका बचाव ही उसका उपचार है। क्षेत्र की जनता व्यापारी आदि सभी को चाहिए कि घरों से निकलने से पहले मार्क्स जरूर लगाएं और सामाजिक दूरी का अवश्य पालन करें उन्होंने विशेष तौर पर गांव गली में होने वाले छोटे-मोटे झगड़ों जैसे खेत, मेड, नाली, नाला गली-खरंजा आदी के छोटे-छोटे झगड़ों को गांव में ही निस्तारण करा कर समाज के एक अच्छे जिम्मेदार नागरिक की भूमिका को लोग अदा करें। आज जनता को चाहिए कि छोटे-मोटे झगड़ों में झूठे और फर्जी मुकदमों से दूर रहे यदि आप किसी के ऊपर फर्जी अभियोग दर्ज करवाते हैं। तो वह भी आपके खिलाफ फर्जी अभियोग दर्ज करवाने की फिराक में रहेगा । जिसका परिणाम यह होगा कि समाज में कटुता बढ़ेगी। लोगों को कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ेंगे इसलिए छोटे-मोटे झगड़ों को आपस में निपटा लेना ही बुद्धिमानी है । उन्होंने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया कि हमारी कलम पीड़ित जनता को न्याय दिलाने के लिए ही चलेगी जिसको कोई प्रभावित नहीं कर सकता यही हमारी प्राथमिकता है वहीं कहा कि वर्तमान समय में गांव देहात क्षेत्रों में ग्राम प्रधानी के चुनाव को लेकर चर्चाएं सरगर्मी पर हैं जिसको लेकर जनता को बहुत ही सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधान कर्म से बनता है उन्माद और खुराफात करने से कोई प्रधान नहीं बन जाता आने वाले चुनाव में प्रधानों के द्वारा अनेकानेक दिए जाते प्रलोभन लेकिन जनता उसी को चुनती जिस पर उसको भरोसा होता है इस लिए सभी से आग्रह करता हूँ कि जन हित मे न्याय धर्म की जो सच्चाई हो उसी के आसपास रहने की कोशिस करे वर्तमान समय में वर्तमान प्रधान संघ अध्यक्ष सुभाष तिवारी, कठारा अर्जुन सिंह हाजी फैजान खान मोईन खान VK राठौर ग्राम पंचायत निवादा अनी राकेश प्रधान ग्राम पंचायत प्रधान किरण सिंह जोट ग्राम प्रधान रमा पांडेय राज बहादुर प्रधान अर्जुन सिंह रामलखन कठेरिया कमल नारायण आदि दर्जनों प्रधानों सहित संभ्रांत लोग उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know