दिबियापुर प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल ने कोरोना से बचने के लिये व्यापारियों एवं आम जनता को किया जागरूक!
उत्तर प्रदेश न्यूज21
जरूरतमंदों को बांटे निःशुल्क मास्क
दिबियापुर । रविवार को दिबियापुर प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज के नेतृत्व में नगर के बहेड़े वाली पुलिया,सहायल तिराहा,गुंजन चौराहा,दुर्गा टाकीज चौराहा, फफूँद चौराहा,वारसी पेट्रोल पंप,थाने के पास आदि स्थानों पर लगभग 1000 जरूरतमंदों को निःशुल्क मास्क वितरण कर सभी को जागरूकता पम्पलेट देकर कोरोना से बचने के उपाय भी बताये। नगर अध्यक्ष अजय पैराडाइज ने सभी व्यापारियों से लॉक डाउन का पालन कर ग्राहकों को मास्क पहनने एवं दूरी बनाये रखने की अपील की और संगठन के कार्यकारिणी के अतिशीघ्र विस्तार करने को भी कहा । नगर महामंत्री राजेश कुमार सोनी "राजा भैया" ने सभी व्यापारियों से नियमों का पालन कर अपना व्यापार करने के लिये निवेदन करते हुये इस भयंकर महामारी कोरोना से खुद एवं सभी को भी बचाने की अपील की ।कोषाध्यक्ष अमित पोरवाल ने सभी व्यापारियों से संगठित रहने की अपील की। संगठन के इस प्रथम कार्यक्रम में सक्रीय भूमिका में राजेश पोरवाल आराधना,आनंद गुप्ता,संजीव गुप्ता,,प्रदीप दुबे,गोविंद पोरवाल,राहुल अम्बेडकर,विक्की दुबे,छोटे पोरवाल,राजू अम्बेडकर,अर्जित पोरवाल,जतिन कश्यप आदि सदस्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know