तालाब के पास पड़ा गोबर बीमारियों को दे रहा न्योता।
उत्तर प्रदेश न्यूज21ब्यूरो रिपोर्ट
औरेया । विकास खण्ड अछल्दा के ग्राम पंचायत देवराय में बदलते मौसम में जहां आम जनमानस लगातार कोरोना जैसी वैश्विक महामारियों की चपेट में हैं वहीं दूसरी तरफ इस वायरल का सबसे बड़ा कारण गंदगी और प्रदूषण है। गाँवों में चारो तरफ गोबर का ढेर जमा होने से वहां रहने वाले ग्रामीण बीमार हो रहे है।
ग्राम पंचायत देवराय में तालाब एवम सड़क के किनारे गोबर के ढेर लगे हुए हैं। जिससे लोग उसी ढेर पर कूड़ा भी डालते है। बारिश के कारण गोबर सड़ने से गंदगी बढ़ती ही जा रही है। यहां सफाईकर्मी आता तो है मगर सही से सफाई नहीं करता। देवराय गाँव के निवासी बिकास बाजपाई बताते हैं, "गाँव में ग्रामीण जगह न होने के कारण गाँव की तालाब व सड़क के किनारे गोबर जमा कर देते हैं जिसकी वजह से आस-पास की जगह गोबर सड़ने के कारण गंदगी फैल रही एवम कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का भी डर बना हुआ है गंदगी के कारण यहां बीमारियां आए दिन हमारे बच्चों को उल्टी, दस्त जैसी समस्या होती रहती है। "गाँव में जो सफाईकर्मी आते हैं वो सिर्फ पक्की सड़क पर सफाई करते हैं न तो गली में झाड़ू लगाते हैं और न ही गाँव के अंदर और न ही कूड़ा और गोबर का ढेर हटाते हैं।" ऐसा सिर्फ एक गाँव की समस्या नहीं है ज्यादातर गाँव की यहीं स्थिति है। जिस कारण गाँव में 100-100 मीटर पर गंदगी और गोबर के ढेर लगे हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know