पुलिस गश्त में अराजक तत्वों व अधूरे कागजात वाहनों के छूटा पशीना!
उत्तर प्रदेश न्यूज21राज त्रिपाठी
जनपद कानपुर देहात :-/तहसील रसूलाबाद कस्वा रसूलाबाद में उच्चाधिकारियों के निर्देशन के चलते CO राम शरण व कोतवाल ने भारी पुलिस बल के साथ चौराहा तिराहा शराब ठेका व बिना माक्स व हैलमेट के वाहनों को रोक कर चेकिंग अभियान चलाया जिसमे अराजक तत्वों ने इधर उधर से ही निकलना मुनासिब समझा और जो वाहन सड़क किनारे खड़े थे उनको कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया इस प्रकार पुलिस की कार्यवाही करते देख लोगों में भय के साथ कानून की व्यवस्था की भी लोग तारीफ करते नजर आए वहीं कोतवाल चन्द्र शेखर ने बताया कोरोना जैसी महांमारी से बचने के लिए वाहन चलाते समय मास्क व अपने आप को बचने के लिए हेलमिट कागजात के साथ जरूर लेकर चलें इसके साथ यदि किसी ने भी सड़क पर खड़े होकर अराजकता की तो बक्सा नहीं जाएगा फिर चाहे जो भी हो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know