व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष ने जरूरतमंद को बांटे निशुल्क मास्क
व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष ने जरूरतमंद को बांटे निशुल्क मास्क
दिबियापुर:दिबियापुर नगर के दिबियापुर उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज, नगर महामंत्री राजेश सोनी (राजा भैया) समाज सेवी आनंद गुप्ता व व्यापार मंडल के अन्य व्यापारी साथियों ने नगर में ज़रूरतमंदों को वितरित किया मास्क व सेनेटाइजर।कोरोना को हराने के संकल्प के चलते लगातार जारी रहेगा मास्क वितरण कार्य। नगर भर के चिन्हित कई स्थानों पर मास्क राहगीरों को वितरित किया गया। तथा जरूरतमंद और दुकानदारों को भी संपूर्ण बाजार में निशुल्क मास्क वितरण किए गए और साथ ही राज्य सरकार और केंद्र सरकार के गाइडलाइन के लिखित पर्चे भी बांटे गए। जिस पर कोरोना संक्रमण वायरस को फैलने से रोकने के उपाय और बचाव लिखे हुए थे। इस अवसर पर व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज ने बताया कि हमने लगभग डेढ़ हजार मास्क वितरण किए हैं।और यह निशुल्क मास्क दुकानदार और सभी जरूरतमंद को बांटे गए हैं साथ ही सभी को सोशल डिस्टेंसिंग बरतने का सुझाव भी दिया है।साथ में अपने पास मास्क को रखे व मुंह पर लगाकर रहे।अपने नाक कान व मुंह को छूने से बचाए।अपने हाथो को बार बार साबुन से धोएं तथा sanitize करते रहे।वहीं खरीददारी या बातचीत करते समय एक मीटर की दूरी जरूर बनाए रखे।वहीं मौके पर मास्क वितरण कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता सहित सभी ने पूर्ण रूप
से सहयोग इस कार्यक्रम के दौरान मिला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know