लाक भाग्यनगर ग्राम पंचायत लहोखर के मौजमपुर में सड़क निर्माण व साफ सफाई का कोई प्रबंध नहीं!
नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज21 औरैया :-/तहसील औरैया के ब्लाक भाग्यनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत लहोखर के मौजमपुर की प्रधान पूनम यादव के मजरा मौजमपुर की हालत इतनी खस्ता है कि ग्राम मौजमपुर के बीचों बीच नाली बनी हुई है। उसमे प्रदूषित पानी भरा रहता है।प्रदूषित पानी भरा होने और खराब नाली होने के कारण आम लोगो के आने जाने में मुसीबत की रोणा बनी हुई है।और इतना ही नहीं उसके आस पास गांव वालो के खेतो के होने के कारण लोग अपने खेतो में नुकीले दार काटे वाले तार,नुकीले झाकर इत्यादि लगा देते है।जिससे लोगों को रास्ते से निकलने में बहुत परेशानी होती है।इस समस्या से निजात पाने के लिए लोगो ने कई बार ग्राम प्रधान और पंचायत मंत्री से कहा,परन्तु इस समस्या पर किसी ने भी कोई गौर नहीं किया।इसके अलावा गांव के वरिष्ठ लोगो ने मिलकर ब्लाक अधिकारी शांति यादव को भी लिखित प्रार्थना पत्र दिया,परन्तु वह भी कोई ब्लाक अधिकारी व प्रधान,पंचायत मंत्री सुनने को तैयार नहीं है। जब कि ग्राम में लोगो के लिए न तो पानी का कोई निकास का प्रबंध किया गया है।और ना ही गांव में कोई साफ सफाई का।सिर्फ ग्राम प्रधान और पंचायत मंत्री आम जनता को गुमराह करके अपना काम निकाल लेते है। आम लोग प्रधान के इस रवैए से बहुत ही परेशान हो चुके है। और कहते है कि किसी ने भी कोई अधिकारी से शिकायत की तो वह कोई काम नहीं करा पाएगा। इसी कारण लोग प्रधान कि धमकी से अपने आप को डरा सहमा महसूस करते है। गांव में साफ सफाई,नाली का निर्माण न होने के कारण लोगों में महामारी फैलने की भी संभावना है। नाली का निर्माण न होने के कारण ग्राम की कच्ची सड़कों पर गंदा पानी भरा रहता है।परन्तु सभी कागजों पर काम दिखाकर अपनी अपनी जेबें फुल की जा रही है।और अब बरसात भी आने वाली है, जिससे लोगों में बीमारी का भय व्याप्त है। इसलिए ग्राम प्रधान पूनम यादव व पंचायत मंत्री के इस रवैए को रोका जाय। और अधिकारियों के द्वारा आदेशित करके उक्त प्रकरण की जांच करवाकर सड़क का निर्माण,साफ सफाई आदि काम को कराया जाए। जब कि हर गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए पर प्रधानमंत्री की योजना स्वक्ष भारत अभियान जैसी योजनाएं संचालित है।परन्तु सभी कागजों पर काम दिखाकर अपनी अपनी जेबें फुल की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know