कानपुर देहात से टिड्डी दल पुनः पंहुचा औरैया जनपद!
उत्तर प्रदेश न्यूज21ब्यूरो री
■ कानपुर देहात के मैथा ब्लाक से औरैया के सहार ब्लाक पंहुचे टिड्डी दल ने मचाई तबाही
औरैया:-/:सुबह कृषि विभाग के अधिकारियों ने टिड्डी दल के कानपुर देहात से उड़कर औरैया की ब्लाक सहार की ओर आने की सूचना दी थी,जिस पर सभी किसान भाई अपने अपने खेतों में पहुँचे ,इधर प्रशासन द्वारा भी सारी तैयारियां कर ली गयी थीं,
तभी जिला प्रशासन द्वारा सूचित किया गया कि एक टिड्डी दल के कानपुर देहात के विकासखंड मैथा से विकासखंड सहार के याकूबपुर,सहायल तथा विकासखंड बिधूना के बेला की तरफ आने की संभावना है,इस पर समस्त ग्राम पंचायत सचिव तथा रोजगार सेवकों ने अपने अपने क्षेत्र में प्रचार कर बताया कि यदि टिड्डी दल आये तो उसे भगाने के लिए धुआ करना, शोर मचाना, डीजे बजाना, तेज आवाज करना जिससे टिड्डी भाग जाए ,इस बीच खबर आई कि टिड्डी दल पुरवा भग्गा के ऊपर से भी गुजर कर सहार की ओर आ रहा है,इसके बाद टिड्डियों का दल ग्राम बराऊ पंहुचा ग्राम टिड्डियों ने ढेंचा,चरी,उड़द आदि की फसल को नुकसान पंहुचाया,इसके बाद टिड्डी दल ने ग्राम जैनपुर्वा तक पहुंच कर किसानों की फसलों को नुकसान पंहुचाया,तभी जानकारी पाकर पंहुचे किसानों ने शोर मचाकर व धुंआ करके टिड्डी दल को दौड़ाया,इसके बाद टिड्डी दल जागू कल्यानपुर होते हुए
अछल्दा ब्लाक के ऐली ग्राम में टिड्डी दल ने पड़ाव डाला।।
फ़ोटो: आसमान में उड़ती टिड्डियों की महाबारात व फसलें खाती टिड्डियाँ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know