सास-बहू समेत चार ने जीती कोरोना जंग, स्वस्थ्य मरीजों की संख्या हुई 77!
उत्तर प्रदेश न्यूज21ब्यूरो रिपोर्ट
औरैया। जिले में सोमवार को सास-बहू समेत चार कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। इन मरीजों में दो का दिबियापुर तो सास-बहू का लखनऊ में उपचार चल रहा था। अब जिले में स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 77 हो गयी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने सोमवार को यहां बताया कि आज जिन चार मरीजों को छुट्टी दी गयी है वह सभी अछल्दा ब्लाक की रहने वाली महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि जिन दो मरीजों को कोविड केयर सेंटर दिबियापुर से छुट्टी दी गयी है, उनमें एक ग्राम कटारियापुर घसारा निवासी 20 वर्षीय युवती है जबकि दूसरी गुनौली गांव निवासी 30 वर्षीय युवती है। इसके अलावा अछल्दा कस्बा के नहर बाजार निवासी 62 वर्षीय सास व 38 वर्षीय बहू ने एसजीपीजीआई लखनऊ में स्वस्थ्य हो कोरोना जंग जीती है।
उन्होंने बताया कि नई गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित अवधि पूरी होने पर सोमवार को आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ इन चारों मरीजों को अस्पतालों से होम क्वॉरेंटाइन की सलाह के साथ छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिये सोमवार को जनपद में कुल 104 सैंपल लेकर जांच के लिये लैब में भेज दिए गये है।
जिले में कुल 5282 सैंपल लिए गए
आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक जनपद में कुल 5282 सैंपल लिये जा चुके हैं जिसमें से 4789 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है, जबकि 391 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। अब तक जनपद के कुल 106 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। जिसमें से सोमवार को चार लोग उपचार के उपरांत ठीक हो कर अपने अपने घर जा चुके हैं। आज तक कुल 77 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में कुल 27 केस एक्टिव हैं।
एक्टिव केस में से 25 मरीज एल वन कोविड केयर सेंटर दिबियापुर में, दो मरीज रिम्स सैफई में भर्ती है। वहीं जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने लोगों से बाहर निकलने पर मास्क लगाने और दो गज दूरी का पालन करने और नियमित अंतराल पर हाथ होने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know