प्रवासी मजदूर का एटीम बदलकर टप्पेबाजों ने निकाले 75 हजार रुपये!
उत्तर प्रदेश न्यूज21ब्यूरो रिपोर्ट
औरैया:-/:औरैया में आज एक प्रवासी मजदूर के साथ टप्पेबाजों ने एटीम को बदल कर 75 हजार रुपये का फ्राड कर दिया इस घटना को टप्पेबाजों ने उस वक़्त अंजाम दिया ,जब वह अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई औरैया के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से निकालने के लिए गया हुआ था,लेकिन पहले से घात लगाए टप्पेबाजों ने एटीम में घुसकर प्रवासी मजदूर को गुमराह कर उसका एटीम बदल लिया।
प्रवासी मजदूर को यह जानकारी तब मिली जब उसके मोबाइल में निकासी के तीन मैसेज आये।इस घटना की जानकारी उसने तुरंत औरैया कोतवाली में जाकर दी। पीड़ित की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने छानबीन शुरूकर दी है।लेकिन अभी तक उन टप्पेबाजों का कोई सुराग नही लग सका।
आपको बता दे कि कानपुर देहात के सिकंदरा तहसील के डबरा गांव के रहने वाले यशबन्त सिंह कोरोना महामारी के चलते नागपुर से अपने घर आये थे।यशवंत ने मेहनत मजदूरी कर अपने बैंक एकाउंट में जीविका के लिए कुछ धन एकत्रित किया था।जब परदेश में काम बन्द हो गया तो वह अपने गाँव वापस आ गए।गांव में घर बनवाने का सामान लेने के लिये वह औरैया आये थे और रुपये निकालने एटीम पर पहुँच गए जहाँ पर आज उनके साथ यह घटना घट गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know