23 वर्षीय युवक ने फासी लगाकर की आत्महत्या!
उत्तर प्रदेश न्यूज21 ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस ने शव को पोरस्मार्टम के लिए भेजा
दिबियापुर ( औरेया ) । थाने के पीछे नगर के मुहाल सन्त रविदास नगर में 23 वर्षीय युवक ने घर के कमरे में फासी लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे उसकी मौत हो गई परिजनों में हाहाकार मच गया । सूचना पर पहुची पुलिस ने मामले की जानकारी कर शव को पोरस्मार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस के मुताविक युवक डिप्रेशन में होने के कारण आत्महत्या की है वही अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है । जानकारी के मुताबिक सोमवार को थाने के पीछे मुहाल सन्त रविदास नगर में एक युवक की फासी लगाकर आत्महत्या करने की थाने में सूचना आई सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुँचे कस्वा इंचार्ज मुकेश कुमार मय फोर्स के साथ पहुचे और परिजनों से पूछताछ कर शव को पोरस्मार्टम के लिए भेज दिया है वही नाम पता पूछने पर परिजनों ने उसका नाम सौरभ सिंह पुत्र मोहर सिंह गौतम उम्र 23 वर्ष बताई और पढ़ाई लिखाई के बाद वह पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था वही कस्वा इंचार्ज ने सम्भावना जताई कि शायद डिप्रेशन के कारण आत्महत्या की है फिर भी पुलिस पूरे मामले की जाँच पड़ताल कर रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know