अपर आयुक्त लखनऊ ने कोविड-19 दिबियापुर का किया निरीक्षण !
उत्तर प्रदेश न्यूज21
भर्ती मरीजों के खानपान का जाना हाल
दिबियापुर। रविवार को अपर आयुक्त लखनऊ एवं जिले के नोडल अधिकारी राजाराम ने कोविड-हॉस्पिटल 19 दिबियापुर का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने मरीजों के खाने पीने व साफ-सफाई एवं अन्य चीजों को लेकर के जानकारी हासिल की व मरीजों की देखरेख को लेकर दिशा निर्देश दिए।
इस संबंध में कोविड-19 हॉस्पिटल दिबियापुर के प्रभारी डॉ जितेंद्र यादव ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब 1 बजे जिले के नोडल अधिकारी एवं अपर आयुक्त राजाराम अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले मरीजों के भोजन के बारे में जानकारी की और पूछा इनके खाने के लिए भोजन कहां से उपलब्ध कराया जाता है साथ ही उन्होंने मरीजों को होने वाली दिक्कतों के बारे में भी जानकारी की तो वहीं उन्होंने मरीजों की देखरेख और बढ़िया बनाए जाने के लिए दिशा निर्देश दिए उन्होंने यह भी बताया कि दिबियापुर आइसोलेटेड हॉस्पिटल में इस समय 3 मरीजों के घर जाने के बाद 25 मरीज भर्ती है । जिनका उपचार चल रहा है उन्होंने बताया देर शाम तक दो कोरोना संक्रमित मरीजों के भर्ती होने की संभावना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know