विवेकानन्द सहार में पूजा राजपूत 12वीं में और जितेन्द्र 10वीं में टॉपर!
उत्तर प्रदेश न्यूज21 सहार औरैया स्थित स्वामी विवेकानन्द इण्टर कॉलेज में इण्टर विज्ञान वर्ग की टॉप टेन सूची में क्रमश: पूजा राजपूत (418), शगुफ्ता (414), रन्नो देवी (406), शालू शर्मा (397), विकास यादव(397), नितिन शर्मा (394), आरती (392), अंशिका तिवारी (392), अलका देवी (391), अभिषेक (389), अंशू (388), जय किशन (388), वर्षा राजपूत (388) और निर्देश कुमार (383) रहे । पंजीकृत कुल 165 छात्र-छात्राओं में से 110 प्रथम 42 द्वितीय और एक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा 12 अनुपस्थित रहे । जबकि इंटर व्यावसायिक वर्ग में विशेष यादव (703) ने प्रथम व शिवम पा ण्डेय (658) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इण्टर कला वर्ग में शीलू गौतम ने प्रथम, अल्का ने द्वितीय और मोहिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कुल पंजीकृत बच्चों में से 33 फीसदी बच्चे सफल रहे ।हा ईस्कूल की टॉप टेन सूची में क्रमश: जितेंद्र कुमार (491), शाहिद (465), अभिषेक दिवाकर (460), मयंक (455), गायत्री (451), अभिषेक विमलेश (451), सोनाक्षी (450), रहीसुद्दीन (449), अभि षेक सीताराम (447) और संध्या (445) रहे ।प्रधानाचार्य किशोर कुमार एवं प्रबंधक अक्षय पाण्डेय समेत सभी शिक्षकों ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी और असफल छात्र - छात्रा ओं को निराश न होकर पुनः दुगने उत्साह से मेहनत करने हेत
प्रोत्साहित किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know