शिक्षा विभाग ने जिलाधिकारी आपदा राहत कोष मे दिये 10,37,626 !
उ प्र भारत स्काउट गाईड कोविड केयर आपदा प्रबंधन समिति का हुआ गठन
ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी उत्तर प्रदेश न्यूज21
उरई (जालौन) शासन / प्रशासन/ विभाग के द्वारा कोविड-19 के संक्रमण हेतू सहयोग करने की अपेक्षा के क्रम मे जनपद जालौन के माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जिलाधिकारी आपदा राहत कोष मे स्वेच्छा से माह मार्च के वेतन से एक दिन के वेतन के समकक्ष /अधिक धनराशि नगद / चैक / आनलाईन जमा की गयी l उक्त जानकारी देते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल ने बताया कि सीoबीoएसoसी बोर्ड से सम्बंधित वी के गुप्ता , अजय इटौदिया, शैलेन्द्र गुप्ता , राज प्रधानाचार्य, कमाल हैदर ,आईoसीoएसoसी / डीoएलoएड विद्यालयो व जिला शिक्षा विभाग , प्रशिक्षण संस्थान पिण्डारी द्वारा जिलाधिकारी आपदा राहत कोष मे दस लाख सैंतीस हजार छै सौ छब्बीस रू की राशि जमा करायी गयी l साथ ही उन्होने बताया कि उनके द्वारा उत्तर प्रदेश भारत सरकार स्काउट गाईड कोविड केयर आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया गया है l जो जनपद की तहसीलो मे कोविड-19 के महामारी के संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों मे बडी संख्या मे निर्धन तथा असहाय लोगो के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सोप व डिस इनफैक्टिड बैक, ग्रीन बैंक, सेनेटरी पैड बैंक, मास्क , एवं टाईम बैंक स्थापित कर उनकी सहायता करेगी l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know