आंधी पानी से धराशायी हुए पेड़ टूटे बिजली के खम्बे पेड़ गिरने से कंचौसी औरैया रोड लगा जाम कई गांवों अंधेरा
उत्तरप्रदेश न्यूज़21धर्मेंन्द्र यादव
कंचौसी : रात्रि में अचानक आसमान पर काले बादल छा गए और देखते ही देखते जोर की आंधी चलने लगी। आंधी से बिजली के कई पोल तार समेत जमीन पर धराशायी हो गए। जमौली गांव रात्रि में आयी आधी में पेड़
टूटने से कंचौसी औरैया रोड का यातायात अवरुद्ध हो गया। करीब 30 मिनट की आंधी, बारिश से पूरे कस्बे की बिजली आपूर्ति ध्वस्त हो गई। देर रात तक कस्बे के कई इलाकों और पांच दर्जन से अधिक ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप्प रही। सुबह से ही सूरज आग उगल रहा था। गर्मी से लोग परेशान थे रात्रि में अचानक 11 बजे के आसपास अचानक काले बादलों के साथ तेज हवाएं चलने लगी। देखते ही देखते आंधी ने पूरे कस्बे को चपेट में ले लिया। आंधी के आधे घंटे तक कस्बे में जमकर बारिश हुई। इस आंधी, पानी जमौली गांव में पेड़ हाईटेंशन लाइन पर टूटकर गिरा और कुछ ही क्षण में तार और पोल समेत पेड़ सड़क केे बीच में था। बिजली पोल पर पेड़ के गिरने की सूचना तुरंत ग्रामीणों ने बिजली विभाग की दी बिजली आपूर्ति बंद की गई ।पेड़ के मेन रोड पर गिरने से सुबह राशन लेने निकले राहगीरों को परेशानी का सामना
टूटने से कंचौसी औरैया रोड का यातायात अवरुद्ध हो गया। करीब 30 मिनट की आंधी, बारिश से पूरे कस्बे की बिजली आपूर्ति ध्वस्त हो गई। देर रात तक कस्बे के कई इलाकों और पांच दर्जन से अधिक ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप्प रही। सुबह से ही सूरज आग उगल रहा था। गर्मी से लोग परेशान थे रात्रि में अचानक 11 बजे के आसपास अचानक काले बादलों के साथ तेज हवाएं चलने लगी। देखते ही देखते आंधी ने पूरे कस्बे को चपेट में ले लिया। आंधी के आधे घंटे तक कस्बे में जमकर बारिश हुई। इस आंधी, पानी जमौली गांव में पेड़ हाईटेंशन लाइन पर टूटकर गिरा और कुछ ही क्षण में तार और पोल समेत पेड़ सड़क केे बीच में था। बिजली पोल पर पेड़ के गिरने की सूचना तुरंत ग्रामीणों ने बिजली विभाग की दी बिजली आपूर्ति बंद की गई ।पेड़ के मेन रोड पर गिरने से सुबह राशन लेने निकले राहगीरों को परेशानी का सामना
सुबह मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज रामप्रकाश ने जेसीबी लगाकर पेड़ को हटाकर रास्ता चालू करवाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know