औरैया जिले के प्रभारी मंत्री लोकडाउन में जिले की रख रहे चिंता , वंचितों के राशनकार्ड बनबाये
उत्तरप्रदेश न्यूज़21 समाचार संपादक
औरेया । लॉक डाउन से प्रभावित औरैया जनपद वासियों से प्राप्त होने वाली समस्याओं को लेकर जनपद के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश शासन के कारागार व लोक सेवा प्रबंधन राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी काफी सजग हैं।
उन्होंने लाकडाउन की अवधि के दौरान बीते लगभग एक माह में पात्र कुल 1083 लाभार्थियों के राशन कार्ड बनवाये ।प्रभारी मंत्री जिले की स्वयं निगरानी कर रहे हैं वह प्रतिदिन जिले की समीक्षा जिम्मेदार अधिकारियों के अलावा अपना दल (एस) संगठन के पदाधिकारियोंऔर अपने सहयोगी हरीओम बाजपेयी एंव पूर्व सभासद अजय पोरवाल से कर रहे हैं ।शुक्रवार को प्रभारी मंत्री के अपर निजी सचिव प्रद्युम्न कुमार ने जानकारी देते हुये बतापा कि औरैया जनपद से प्नाप्त शिकायतों के बाद उनके कार्यालय से करीब ग्यारह सौ पात्रों की सूची जिलाधिकारी को भेजी गयी थी। जिनके प्राथमिकता के आधार पर राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं। जिन्हें मई महीने से ही राशन मिलना शुरु हो जायेगा। उन्होनें बताया कि इसके अलावा कुछ सामाजिक संगठनों के सहयोग से करीब डेढ़ सैकड़ा जरूरत मंद परिवारों को राशन आदि साम्रगी की भी मदद दिलायी गयी है। और कई पात्रों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का भी लाभ दिलाया गया है।उन्होने बताया कि फिर भी किसी व्यक्ति को खाने की समस्या हो तो पीड़ित उनके मोवाइल नम्बर 8299515293 पर सम्पर्क कर सकता है।
उन्होंने लाकडाउन की अवधि के दौरान बीते लगभग एक माह में पात्र कुल 1083 लाभार्थियों के राशन कार्ड बनवाये ।प्रभारी मंत्री जिले की स्वयं निगरानी कर रहे हैं वह प्रतिदिन जिले की समीक्षा जिम्मेदार अधिकारियों के अलावा अपना दल (एस) संगठन के पदाधिकारियोंऔर अपने सहयोगी हरीओम बाजपेयी एंव पूर्व सभासद अजय पोरवाल से कर रहे हैं ।शुक्रवार को प्रभारी मंत्री के अपर निजी सचिव प्रद्युम्न कुमार ने जानकारी देते हुये बतापा कि औरैया जनपद से प्नाप्त शिकायतों के बाद उनके कार्यालय से करीब ग्यारह सौ पात्रों की सूची जिलाधिकारी को भेजी गयी थी। जिनके प्राथमिकता के आधार पर राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं। जिन्हें मई महीने से ही राशन मिलना शुरु हो जायेगा। उन्होनें बताया कि इसके अलावा कुछ सामाजिक संगठनों के सहयोग से करीब डेढ़ सैकड़ा जरूरत मंद परिवारों को राशन आदि साम्रगी की भी मदद दिलायी गयी है। और कई पात्रों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का भी लाभ दिलाया गया है।उन्होने बताया कि फिर भी किसी व्यक्ति को खाने की समस्या हो तो पीड़ित उनके मोवाइल नम्बर 8299515293 पर सम्पर्क कर सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know