अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चाइना पर लगाई यह बड़ा आरोप, जाने खबर
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) प्रशासन कोरोनो वायरस (Coronavirus) महामारी के लिए कई मोर्चों पर चाइना को दंडित करने के लिए एक दीर्घकालिक योजना तैयार कर रहा है. अमरीका में इस वर्ष चुनाव होने हैं, ऐसे में ट्रंप प्रशासन अपनी गलतियों को छिपाने के लिए चाइना पर लगातार आरोप लगा है.
ट्रंप ने इस महामरी में रोकने के लिए त्वरित कदम नहीं उठाए हैं. जाँच एजेंसी सीआईए (CIA) की चेतावनी के बावजूद ट्रंप ने इसे नजरअंदाज किया है. अब तक अमरीका में 63 हजार से अधिक लोगों की जान जान जा चुकी है.ट्रंप प्रशासन के अंदर कई स्रोतों का बोलना है कि प्रतिबंधों सहित विभिन्न हथकंड़ों का उपयोग करने, अमरीकी ऋण दायित्वों को रद्द करने व नयी व्यापार नीतियों को तैयार करने आदि के जरिए वह चाइना उपयोग कर सकता है. प्रशासन के एक ऑफिसर ने नाम न छापने की शर्त पर बोला कि हमें अर्थव्यवस्था को फिर से हासिल करना है, हमें इस बारे में सावधान रहना होगा कि हम यह कैसे करेंगे.
खुफिया समुदाय पर इस बीच प्रशासन का भारी दबाव है, वरिष्ठ अधिकारियों ने यह पता लगाने के लिए बोला है कि क्या चाइना के वुहान में लैब से वायरस सार्वजनिक रूप से सामने आया है. इस मुद्दे में खुफिया समुदाय ने एक बयान जारी कर बोला कि यह इस मुद्दे में संसाधनों में वृद्धि कर रहा है. बयान में बोला गया है, आईसी उभरती हुई सूचनाओं व बुद्धिमत्ता का कठोरता से परीक्षण करना जारी रखेगा, ताकि यह पता चल सके कि संक्रमित जानवरों के सम्पर्क में आने के बाद या वुहान में एक लैब में एक्सीडेंट का परिणाम था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know