प्रयागराज में महंगाई भत्ते में कटौती के खिलाफ नर्सों ने आज प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि सरकार का ये फैसला मनोबल तोड़ने वाला है।
By: उत्तरप्रदेश न्यूज़21 Related: 01 May 2020 04:28 PM
प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। महंगाई भत्ते में कटौती के सरकारी फरमान से नाखुश संगम नगरी प्रयागराज की नर्सों ने आज कैंडल जलाकर अनूठे अंदाज़ में प्रदर्शन किया। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रदर्शन करने वाली इन नर्सों ने साफ तौर पर कहा कि वह लोग अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना के मरीजों व संभावितों की सेवा कर रही हैं, ऐसे में कटौती का यह फैसला उनका मनोबल तोड़ने वाला है।उन्होंने धमकी दी है कि अगर सरकार ने अपने फैसले को वापस नहीं लिया तो वह लोग आंदोलन तेज करने को मजबूर होंगी। प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित एसआरएन हॉस्पिटल की नर्सों ने आज ट्रामा सेंटर में कैंडल जलाकर प्रदर्शन किया। कोरोना की बीमारी की वजह से नर्सों का यह प्रदर्शन प्रतीकात्मक तौर पर ही हुआ। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया और हॉस्पिटल होने की वजह से कोई नारेबाजी भी नहीं की गई। प्रदर्शनकारी नर्सों ने कहा कि सरकार को मेडिकल सेवाओं से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए, लेकिन ऐसा करने के बजाय उनके वेतन भत्तों से कटौती की जा रही है।बता दें कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने भी केंद्र की तरह अपने कर्मियों का जनवरी से प्रस्तावित महंगाई भत्ता व पेंशनरों के महंगाई राहत पर रोक लगा दी है। योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों के 6 तरह के भत्तों पर रोक लगाई है, जिसे 31 मार्च 2021 तक स्थगित रखा जाएगा। इनमें मंहगाई भत्ता विभागीय भत्ते, सचिवालय भत्ता, पुलिस भत्ता भी शामिल हैं। जिसका विरोध किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know