अपूर्ब कुमार दास एनटीपीसी दादरी के कार्यकारी निदेशक पद पर प्रोन्नत
ब्यूरो चीफ.मनोज तोमर /उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21
गौतमबुद्धनगर..एनटीपीसी दादरी के मुख्य महाप्रबंधक अपूर्ब कुमार दास की पदोन्नति कार्यकारी निदेशक पद पर दिनांक 01 मई,2020 से की गई है। इससे पूर्व दास ने दिनांक 31जनवरी,2018 को एनटीपीसी दादरी
के समूह महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया था जिसे बाद में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में परिवर्तित कर दिया गया था। एनटीपीसी दादरी स्टेशन प्रमुख के रूप में दास के कार्यकाल में विद्युत स्टेशन ने विद्युत उत्पादन ,प्लांट प्रचालन,पर्यावरण प्रबंधन,बिज़नस एक्सलेन्स,मानव संसाधन,सीएसआर कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एव राजभाषा सहित अन्य क्षेत्रों में अनेकों उपलब्धियां हासिल की गईं तथा स्वर्ण शक्ति जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों सहित अन्य पुरस्कार हासिल किए गए। दास ने जादवपुर विश्व विद्यालय, कोलकाता से वर्ष 1981 में बी ई (इलैक्ट्रिकल इंजीन्यरिंग) करने के उपरांत वर्ष 1981 में ही एनटीपीसी में कार्यपालक प्रशिक्षु के रूप में कार्य करना प्रारम्भ किया । विद्युत क्षेत्र में गहन अनुभव के साथ दस ने एनटीपीसी की सिंगरौली,विंध्याचल,तालचेरकनिहा,फरक्का,बोंगाईगांव तथा दादरी स्टेशनों में क्रमशःओ एंड एम,ईंधन प्रबंधन तथा प्रचालन विभागों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
के समूह महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया था जिसे बाद में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में परिवर्तित कर दिया गया था। एनटीपीसी दादरी स्टेशन प्रमुख के रूप में दास के कार्यकाल में विद्युत स्टेशन ने विद्युत उत्पादन ,प्लांट प्रचालन,पर्यावरण प्रबंधन,बिज़नस एक्सलेन्स,मानव संसाधन,सीएसआर कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एव राजभाषा सहित अन्य क्षेत्रों में अनेकों उपलब्धियां हासिल की गईं तथा स्वर्ण शक्ति जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों सहित अन्य पुरस्कार हासिल किए गए। दास ने जादवपुर विश्व विद्यालय, कोलकाता से वर्ष 1981 में बी ई (इलैक्ट्रिकल इंजीन्यरिंग) करने के उपरांत वर्ष 1981 में ही एनटीपीसी में कार्यपालक प्रशिक्षु के रूप में कार्य करना प्रारम्भ किया । विद्युत क्षेत्र में गहन अनुभव के साथ दस ने एनटीपीसी की सिंगरौली,विंध्याचल,तालचेरकनिहा,फरक्का,बोंगाईगांव तथा दादरी स्टेशनों में क्रमशःओ एंड एम,ईंधन प्रबंधन तथा प्रचालन विभागों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know