लॉकडाउन: दिबियापुर में हुई वाहनों की चेकिंग, घूमने निकलने वालों पर कार्रवाई
उत्तरप्रदेश न्यूज़21 संवाददाता-आर्यन तिवारी
औरैया:कोरोना वायरस से जंग के लिए किए गए 21 दिन के लॉकडाउन को और प्रभावी बनाने के लिए बुधवार से पुलिस ने सख्ती चौकसी बढ़ा दी। चौराहों और चेक पोस्टों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अनावश्यक रूप से घूमने वालों को खदेड़ा गया। कइयों के चालान भी काटे गए।
कोरोना वायरस से जंग के लिए किए गए 21 दिन के लॉकडाउन को और प्रभावी बनाने के लिए बुधवार से पुलिस ने सख्ती चौकसी बढ़ा दी। चौराहों और चेक पोस्टों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अनावश्यक रूप से घूमने वालों को खदेड़ा गया। कइयों के चालान भी काटे गए।
देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसके संक्रमण को रोकने के लिए ही 24 मार्च से 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है। औरैया में तो 22 मार्च के जनता कर्फ्यू के बाद से ही लॉकडाउन चल रहा है। लोगों को घरों में रहने की हिदायद दी गई है। इसके बावजूद कुछ लोग सड़कों पर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने के लिए गुरुवार को डीएम और एसएसपी के निर्देश के बाद पुलिसकर्मियों को सख्त आदेश दिए। निर्णय लिया गया कि शहर में साइकिल, बाइक या कार को किसी भी हालत में सड़क पर नहीं निकलने दिया जाएगा। गुरुवार को इस आदेश का असर भी दिखा। सड़क पर अनावश्यक रूप से बाइक और कार लेकर निकले लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया। लोग तरह-तरह का बहाना करते नजर आए। कोई राशन लेने तो कई दूध या सब्जी लेने का बहाना करता दिखा। पुलिस ने केवल दवा लेने या इलाज कराने के लिए जाने वालों को ही बाइक से जाने दिया। वह भी अधिकतम दो लोगों को। कार में भी तीन से अधिक लोगों को नहीं जाने दिया गया।
दिबियापुर बहेरेवाली पुलिया बेला रोड समय 11:15 बजे
चेकिंग के लिए तीन एसआई समेत करीब 5 पुलिसकर्मी और होमगार्ड तैनात नजर आए। इस बीच कन्नौज रोड औरैया की ओर से एक बाइक आकर रुकी। बाइक में 1 महिला समेत दो लोग सवार थे। पुलिस ने पूछा तो बोल दिया अस्पताल जा रहे हैं। पुलिस ने इतनी आवस्यक कार्य में जाने के बारे में पूछा तो बाइक सबार निरुत्तर हो गए।
लॉकडाउन के नियमों का पालन से किया जाए इसके कई जगह पुलिस के साथ आरएएफ और पीएसी के जवान भी लगाए गए हैं। केवल मरीज को ले जाने वाले वाहनों को छूट दी गई है। शेष किसी भी कार्य के लिए वाहन नहीं चलेंगे। कोरोना वायरस सकंक्रमण को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
चेकिंग में si जितन्द्र सिंह,शिवनेश,जयसिंह यादव,रामचंद्र,हुकुम सिंह वर्मा,राजेश सिंह,राजेन्द्र सिंह,प्रमोद कुमार मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know