गेल डी.ए.वी. मांडल स्कूल के शिक्षको ने विद्यार्थियों को घर बैठे फ्री डिजिटल ई-लर्निंग प्लेटफार्म उपलब्ध कराया
इस समय देश में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए 21 दिन का देश व्यापी लॉकडाउन चल रहा है जो कि 14 अप्रैल को खत्म होगा। लॉकडाउन की स्थिति से सभी राज्यों में स्कूल और कॉलेज बंद हैं। इस कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए गेल डी.ए.वी. मांडल स्कूल के शिक्षको ने विद्यार्थियों को घर बैठे फ्री डिजिटल ई-लर्निंग प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है। विद्यार्थी इसके माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान घर बैठे ही विभिन्न विषयों की पढ़ाई कर सकते हैं। इसके लिए विद्यालय ने समय सारणी बनाई है, ऐसे में विद्यार्थी घर बैठे ही ऑनलाइन अपने-अपने विषय की पढ़ाई कर रहे हैं। इसका उद्देश्य है कि विद्यार्थियों की पढ़ाई को कोई नुकसान न हो, इस पर विद्यार्थी अपने विषय से संबंधित वीडियो भी देख सकते हैं। इस के द्वारा विद्यार्थी विषय- वार अध्ययन सामग्री के वीडियो ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म को व्हाट्सएप ग्रुप से भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा विद्यार्थी चाहे तो अपनी समस्या भी पूछ सकते हैं और घर बैठे निराकरण पा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know