*लॉक डाउन, में कोटेदारों द्वारा अनाज वितरण की देखी गई व्यवस्था!*
उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21 ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी जालौन
ईंटो (जालौन)-शासन की मंशानुरूप लॉक डाउन व कोटा वितरण की हकीकत जानने के लिए ईंटो चौकी क्षेत्र के कई
ग्रामों में तहसीलदार प्रेम नारायण प्रजापति ने गोहन थानाध्यक्ष विनोद कुमार पांडे सहित भ्रमण किया! चौकी इंचार्ज, थानाध्यक्ष सहित उच्चाधिकारियो ने ईंटो व ईंटों न्याय पंचायत के ग्राम अब्दुल्लापुर अजीतापुर हमीदपुर मे भ्रमण कर लाकडाउन की हकीकत को परखा और लोगों को हिदायत दी कि वह घर से बाहर न निकले! प्रत्येक ग्राम के कोटेदारों के पास जाकर कोटा वितरण की हकीकत को जाना साथ ही उन्हें हाथ बुलाने एवं सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की हिदायत दी!तहसीलदार प्रेमनारायण ने कोटेदारो से कहा कि यदि किसी व्यक्ति का अंगूठा नहीं लगता है तो भी उसे अनाज देना है! शासन की मंशानुरूप कार्य किया जाए और ग्राम में कोई भी भूखा न रहे!हर व्यक्ति के पास तक अनाज पहुंचना चाहिए साथ ही आम जनता से अपील की कि वह अनाज लेते समय उचित दूरी का ख्याल रखें और बीमारी से बचे रहें! इस मौके पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार पांडे ईंटो चौकी इंचार्ज अतुल राजपूत एस आई जयवीर सिंह सहित ईंटों चौकी और गोहन थाना पुलिस स्टाफ के लोग उपस्थित रहे!
ईंटो (जालौन)-शासन की मंशानुरूप लॉक डाउन व कोटा वितरण की हकीकत जानने के लिए ईंटो चौकी क्षेत्र के कई
ग्रामों में तहसीलदार प्रेम नारायण प्रजापति ने गोहन थानाध्यक्ष विनोद कुमार पांडे सहित भ्रमण किया! चौकी इंचार्ज, थानाध्यक्ष सहित उच्चाधिकारियो ने ईंटो व ईंटों न्याय पंचायत के ग्राम अब्दुल्लापुर अजीतापुर हमीदपुर मे भ्रमण कर लाकडाउन की हकीकत को परखा और लोगों को हिदायत दी कि वह घर से बाहर न निकले! प्रत्येक ग्राम के कोटेदारों के पास जाकर कोटा वितरण की हकीकत को जाना साथ ही उन्हें हाथ बुलाने एवं सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की हिदायत दी!तहसीलदार प्रेमनारायण ने कोटेदारो से कहा कि यदि किसी व्यक्ति का अंगूठा नहीं लगता है तो भी उसे अनाज देना है! शासन की मंशानुरूप कार्य किया जाए और ग्राम में कोई भी भूखा न रहे!हर व्यक्ति के पास तक अनाज पहुंचना चाहिए साथ ही आम जनता से अपील की कि वह अनाज लेते समय उचित दूरी का ख्याल रखें और बीमारी से बचे रहें! इस मौके पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार पांडे ईंटो चौकी इंचार्ज अतुल राजपूत एस आई जयवीर सिंह सहित ईंटों चौकी और गोहन थाना पुलिस स्टाफ के लोग उपस्थित रहे!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know