जिलाधिकारी ने माधौगढ क्षेत्र के क्वारंटाइन हाउस बनाएं गये विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया.....
ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी/ उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21 जालौन
माधोगढ़(जालौन)। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और आम आदमी को उससे बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने तथा सोशल डिस्टेंश पर जोर देने के लिए जिले में किए जा रहे प्रयासों एवं जागरूकता को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने माधौगढ क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण कर परखा और जिम्मेदारों को कोरोना वायरस के बचाव के लिए खुद एतिहाइत बरतने और लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार ने माधौगढ क्षेत्र के बंगरा, माधौगढ, रामपुरा में राशन की दुकानों के निरीक्षण के साथ ही बैंकों एवं क्वारंटाइन हाउस बनाएं गये विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वितरित हो रही राशन सामग्री के लिए कई राशन दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि अंत्योदय राशन कार्डधारकों के अलावा मनरेगा जाॅबकार्ड धारकों एवं श्रम विभाग मे पंजीकृत मजदूरों को तीन महीने तक निःशुल्क गेहं चालव उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी। अधिकारीयो ने राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंश बनाएं रखने पर जोर दिया। उन्होंने माधौगढ कोतवाली के निरीक्षण के साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता, अधिशाषी अधिकारी राजीव कुमार के साथ क्वारंटाइन हाउस का निरीक्षण किया। इनके साथ प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल, एसडीएम सालिगराम, सीओ संजय कुमार भी मौजूद रहे। उन्हांने रामपुरा क्षेत्र में स्टेट बैंक एवं इलाहाबाद बैंक शाखाओं का निरीक्षण किया और सेनीटाइजेशन पर जोर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know