लक्ष्मी धनगर ने प्रतापगढ़ की शालिनी पाल की हत्या की निंदा कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की
अलीगढ़ : अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ की
राष्ट्रीय, अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अलीगढ, शालिनी पाल पुत्री रामप्रसाद निवासी गाँव जलालपुर किठोली, थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़ की नृशंस हत्या की घोर निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है।।अलीगढ़ की प्रख्यात समाज सेविका लक्ष्मी धनगर ने कहा कि शालिनी
पाल की हत्या सभ्य समाज व सरकार के लिए कलंक है. यह घोर निंदनीय कृत्य है. नामजद हत्यारों का कुकृत्य प्रतापगढ़ पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह है. प्रदेश में दिनोदिन महिलाओं के प्रति अपराधों की बढ़ती संख्या बिगड़ती कानून व्यवस्था का प्रमाण है.उन्होंने मृतक के पिता व चाचा से मोबाइल पर बात कर शोक संवेदना प्रकट की.कहा कि इस संकट के समय में मेरी गहरी संवेदनाएं मृतक के परिजनों के साथ हैं, ईश्वर शालिनी पाल की आत्मा को शन्ति दे और परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति व साहस प्रदान करें. थानाध्यक्ष 9454404121 व सीओ पट्टी 9454401298 से मोबाईल पर वार्ता करके दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कार्यवाही की मांग की है.
1-फ़ाइल फ़ोटो मृतक शालिनी2-वार्ता करते हुए समाजसेविका लक्ष्मी धनगर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know