एनटीपीसी औरैया द्वारा जिला प्रशासन को वी टी एम एवं थर्मल स्कैनर, जाँच किट प्रदान किये गये।
उत्तरप्रदेश न्यूज़21 समाचार संपादक अमित चतुर्वेदी
दिबियापुर । देशव्यापी लॉकडाउन के पशचात से ही हमारी परियोजना एनटीपीसी की नैगम सामाजिक दायित्व नीति,
सी.एस.आर. के अंतर्गत अपने योगदानस्वरूप जिला प्रशासन के माध्यम से परियोजना के आस-पास के जरूरतमंद व्यक्तियों तक स्वास्थ्यरक्षक एवं राहत सामग्रियाँ उपलब्ध कराती रही है । बुधवार को औरैया परियोजना द्वारा कोविड संक्रमित व्यक्तियों की बेहतर जाँच एवं बेहतर ईलाज हेतु अपर जिलाधिकारी रेखा एस. चौहान को एनटीपीसी औरैया के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा 02 थर्मल स्कैनर एवं 140 Virus transportation medium के सेट प्रदान किये गये। इससे पूर्व परियोजना द्वारा फेस मास्क, हैंड सेनीटाइजर, इत्यादि अन्य स्वास्थ्यरक्षक सामग्रियों के साथ-साथ खाद्य एवं राशन सामग्रियाँ भी जिला प्रशासन के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुँचाई जा चुकी हैं । हमारी परियोजना औरैया पूर्ण समर्पण, तटस्थता एवं पूरी तत्परता के साथ आगे भी जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए किये जा रहे राहत कार्यों में अपना योगदान देती रहेगी ।
सी.एस.आर. के अंतर्गत अपने योगदानस्वरूप जिला प्रशासन के माध्यम से परियोजना के आस-पास के जरूरतमंद व्यक्तियों तक स्वास्थ्यरक्षक एवं राहत सामग्रियाँ उपलब्ध कराती रही है । बुधवार को औरैया परियोजना द्वारा कोविड संक्रमित व्यक्तियों की बेहतर जाँच एवं बेहतर ईलाज हेतु अपर जिलाधिकारी रेखा एस. चौहान को एनटीपीसी औरैया के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा 02 थर्मल स्कैनर एवं 140 Virus transportation medium के सेट प्रदान किये गये। इससे पूर्व परियोजना द्वारा फेस मास्क, हैंड सेनीटाइजर, इत्यादि अन्य स्वास्थ्यरक्षक सामग्रियों के साथ-साथ खाद्य एवं राशन सामग्रियाँ भी जिला प्रशासन के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुँचाई जा चुकी हैं । हमारी परियोजना औरैया पूर्ण समर्पण, तटस्थता एवं पूरी तत्परता के साथ आगे भी जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए किये जा रहे राहत कार्यों में अपना योगदान देती रहेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know