मोदी- योगी रसोई मे खाने के साथ सूखा राशन भी वितरित किया:महेन्द्र सिंह नागर एवं टीम
----------------------------------------
ब्यूरो चीफ .मनोज तोमर/ उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21
गौतम बुध नगर ..दादरी के बादलपुर मे रसोई 5 तारीख से लगातार भूखे लोगों की भूख मिटा रही है ।रसोई संचालक महेंद्र सिंह ने बताया कि रसोई में प्रत्येक दिन 900 भूखे जरूरत मंद लोगों के लिए खाना बनाकर वितरित किया जाता है।आज बादलपुर युवा समिति के सौजन्य से 70 परिवारों को जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन वितरित किया गया इसमें सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
डॉ देवेंद्र कुमार नागर ने बताया कि खाना सरकारी मानकों के आधार पर बनवाकर वितरित किया जाता है शुद्धता एवं स्वच्छता का भी ध्यान रखा जा रहा है लगभग एक महीने से रसोई जरूरतमंद लोगों को खाना वितरित कर रही है ।जागेश कुमार जी ने बताया कि महेंद्र प्रधान के बड़े भाई सुभाष नागर जी ने फोन पर आग्रह किया कि आज हमारी शादी की सालगिरह के उपलक्ष में जरूरतमंद लोगों को 1 दिन का खाना उनकी और से वितरित किया जाए।किसान यूनियन अंबावता के तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास ने बताया कि एक महीने से रसोई में खाना बनाने वाले हलवाई अरुण कुमार एवं उनकी समस्त टीम निशुल्क सेवा दे रही है ।अरविंद तथा योगेंद्र प्रधान ने बताया कि समस्त रसोई संचालक सुबह 5:00 बजे से खाना वितरण तक रसोई में पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य कर है।प्रवीण नागर व सेक्टर प्रभारी आनंद भगत जी ने कहां की रसोई में सभी सेवा करने वाले बड़े खुश हैं।हमारी टीम सभी दानदाताओं का साधुवाद करती है।गौतम बुध नगर के सांसद माननीय डॉक्टर महेश शर्मा , राज्यसभा सांसद माननीय सुरेंद्र सिंह नागर , दादरी विधायक माननीय तेजपाल सिंह नागर व जिला अध्यक्ष माननीय विजय भाटी जी के आशीर्वाद से यह रसोई शुरू हुई थी इस रसोई में केवल केवल जरूरतमंद व्यक्तियों को खाना दिया जा रहा है।दादरी तहसील में आज 350 खाने के पैकेट नायब तहसीलदार बहन सीमा चौधरी के नेतृत्व में दिए गए।इस मौके पर हमारे साथ लेखपाल अतर सिंह यादव, डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर मनोज नागर ,त्रिलोक नागर, आनंद भगत जी उपस्थित रहे।
भाजपा के जिला प्रतिनिधि महेंद्र सिंह नागर ने बताया की रसोई में बने सभी पैकेट जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रतिदिन की तरह दिहाड़ी मजदूर व असहाय व्यक्तियों को पैकेट वितरित किए गए
रसोई में लगातार सेवा करने वालों में हमारी टीम के साथियों में मुख्य रूप से ,डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर ,राजकुमार रूपबास, प्रधान योगेंद्र सिंह नागर, फिरे फौजी दुजाना,आदर्श युवा समिति बादलपुर के समस्त पदाधिकारी,जितेंद्र नागर , मास्टर अजब सिंह नागर, संदीप नागर, मनोज नागर ,सत्ते फौजी , नवीश पहलवान ,बृजेश नागर, मास्टर अरविंद नागर, दुजाना इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक बाबूजी जयपाल सिंह नागर , टीनू नमबरदार, आनंद भगत जी सेक्टर प्रभारी भाजपा ,प्रवीण नागर महामंत्री मंडल भाजपा, जीवन नागर, डॉक्टर जोगिंदर सिंह नागर, संसार सिंह नागर, प्रवीन मंत्री, मास्टर भूपेंद्र सिंह, सतीश नागर, गजेंद्र सोनी जी , सुनील नागर ,अमित नागर, मोहनवीर नागर ,राधे नागर, श्यामवीर नागर, त्रिलोक नागर, मनोज दरोगा जी , मास्टर अजय पाल नागर ,जोगिंदर सिंह नागर, अमित नागर ,प्रमोद नागर, डॉ श्याम सिंह नागर, अनिल शर्मा, रवि दत्त शर्मा ,परमानंद शर्मा,अजेश शर्मा, मनोज चेयरमैन, चेयरमैन मेहर चंद नागर , एडवोकेट राजकुमार आर्य, जितेंद्र फौजी, अजब सिंह नागर , विनोद नागर, राहुल नागर,अशोक नागर, सुंदर नागर, शशि नागर, गजेंद्र दरोगा ,रविंद्र दरोगा, अमित नागर, जयराज मुकदम , सुभाष नंबरदार, बिजेंदर नागर , बाबा सतीश नंबरदार जी, जगबीर नागर ,पप्पू सेठ जी, संकेत नागर, अग्निवेश दरोगा जी, जसवंत प्रधान बंबावड़, रविंद्र आर्य, प्रधान सामेनदर, श्रीपाल, अमित नागर, अंकित प्रधान , गजराज नागर, विजेंद्र नागर,फिरे नागर, अजीत रूपबास प्रधान, रण पाल प्रधान दुजाना, पोपल नागर ,जयचंद दरोगा जी, अरविंद प्रधान, ज्ञान प्रधान ,मनीष नागर , रिशु चौधरी, परविंदर नागर, प्रवेश नागर, दीपक नागर, चमन नागर , लटूर नागर,पवन नागर ,आलोक नगर, अनिल नागर , मुकेश वर्मा, अमन नागर, मोहित नागर, आरएसएस के विपुल अग्रवाल , अजब सिंह नागर, अमन ,शुभम नागर ,सुमित नागर, अभिषेक नागर, विशाल नागर, दीपांशु नागर सिंह व अन्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know